कराटे एसोसिएशन आफ बिहार से मान्यता प्राप्त अशोक सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय अशोक सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल कराटे प्रतियोगिता का शानदार आगाज शनिवार को हुआ।
लोहिया नगर माउंट कारमेल हाई स्कूल, कंकड़बाग के प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर—7, अंडर—9 व अंडर—11 वर्ग की स्पर्धाएं हुई जिसमें अंडर—7 में अभिजीत देव, पीयू झा, शांभवी सिंह, आरव राज, विकास, अंडर-9 में उज्जवल सन्नी, समयक पाठक, आयुष मिश्रा, ध्रुव कुमार, अनुराग कुमार, आलोक राज, आदर्शराज, प्रतीक कुमार, सुनिती मिश्रा, जबकि अंडर-11 में रुद्र कुमार, अभिषेक कुमार, प्रेम कुमार, अंबिका राणा, करीना कुमारी, अपुनम भारती, लेनिन राज, संजना कुमार व स्वीटी कुमारी अपनी अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ रहे।
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कराटे संघ बिहार के महासचिव भोला थापा व कराटे एसोएिशन आफ बिहार के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अलावा विशिष्ट अतिथि स्कूल की प्राचार्या शालिनी सिंह और आक्सब्रिज कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर पंकज कुमार ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
सभी अतिथियों का स्वागत एलएमसी के स्पोटर्स हैड रूपक कुमार ने किया। जबकि मंच का संचालन अजय अंबष्ठा ने और धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव अमन पुष्पराज ने किया। इस अवसर पर एलएमसी व्वायज विंग के एडमिनिस्ट्रेटर संदीप कुमार सिंह, सुभद्रा कुमारी, रविंद्र मोहन समेत प्रतिभागी बच्चों के अभिभावक व स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।
बता दें कि प्रतियोगिता में करीब 128 बच्चों ने इंट्री ली है। अंडर-13 व अंडर-15 की स्पर्धाएं रविवार को संपन्न होगी। उसी दिन विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।