उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में खेले जा रहे टारगेट क्रिकेट नाईट टूर्नामेंट में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने टारगेट मानसनगर को 78 रनों से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। अंशुल क्रिकेट एकेडमी के तरफ से सोनू ने शानदार 92 रनों की पारी खेली।
अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अंशुल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 3 विकेट खोकर 208 रन बनाए। जिसमें सोनू ने अर्धशतक के सहारे 92 रन बनाए। उसके अलावा उदित ने 33, सरफराज ने 28 और सक्षम ने 22 रन बनाए। टारगेट मानसनगर के लिए गेंदबाजी करते हुए हेमंत ने 1, आदित्य ने 1 और तन्मय 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टारगेट मानसनगर 8 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकीय। जिसमें अभय ने शानदार 68 रनों की पारी खेली। उसके अलावा शिवांश ने 12 रन बनाए। अंशुल क्रिकेट एकेडमी के लिए हेमंत ने 2, अर्णव ने 2, यश, शशांक और अंश ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को 78 रनों से जीत लिया।