पटना,29 मार्च। अमर्त्य (56 रन) की बेहतरीन बैटिंग और सत्यम (23 रन, 2 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया।
राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने जय अंबे इंटरप्राइजेज को 31 रन से हराया। विजेता टीम के सत्यम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी राजेंद्र यादव ने प्रदान किया।
टॉस वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 23.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 171 रन बनाये। अमर्त्य ने 9 चौका व 1 छक्का की मदद से 56 रन की पारी खेली। जवाब में जय अंबे इंटरप्राइजेज की टीम 20.2 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। विनीत ने 41 रन की पारी खेली। वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी की ओर से विक्रम ने 8 रन देकर 3 जबकि सत्यम ने 12 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 23.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 171 रन अमर्त्य 56 रन, सत्यम 23 रन, सुशांत 16 रन, अतिरिक्त 25 रन, अभिजीत 3/32,आयुष 2/33, प्रियांशु 1/17,प्रिंस 1/17, सत्यम 1/11
जय अंबे इंटरप्राइजेज : 20.2 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट विनीत 41 रन, संदीप 14 रन, कृष्णा 24 रन, अतिरिक्त 47 रन, विक्रम 3/8, सत्यम 2/12, गौरव 2/33, निरंजन 1/23, अमर्त्य 1/15




फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


