KRIDA NEWS

रोहतास जिला संघ ने 45 खिलाड़ियों की सूची जारी की, 22 से 25 तक लगाया जाएगा कैम्प

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी टूर्नामेंट 8 जोनों में होना सुनिश्चित हुआ है। रोहतास जिला क्रिकेट संघ का मैच शाहाबाद जोन के कैमूर जिला के भभुआ अनुम॑डल के जगजीवन स्टेडियम में होना सुनिश्चित हुआ है।

रोहतास जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अब तक चल‌ रहे सुनील ज्वाला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग मैच के आधार पर खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस देखते हुए चार दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 

जो एसपी जैन कॉलेज के खेल परिसर मैदान में कल दिनांक 22/03/ 2022 से 25/03/2022 तक प्रात 08:00 बजे एस.पी. जैन कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड से रखा गया है संघ ने 45 खिलाड़ियों की एक सूची तैयार की है जो निम्न है:/ 

1 Raj Pandey

2 Pairak Khan

3Mukesh yadav

4 Sandeep Kumar 

5 Prakash Kumar

6 Aditya Kumar

7 Kumar Rahul Mishra

8 Praduman Kumar

9 Md.Akhtar mansoori

10Saurabh Kumar

11Ajit Yadav

12Johnson mehandi

13Aakash Kumar

14Arshdeep Singh

15Nirbhay Kumar

16Deepak Kumar

17Amarjeet Kumar

18Vishal Pathak 

19Omkar Singh

20Manish Kumar

21Gautam Shree

22Karan Yadav 

23Raju Kumar

24Tarun Kumar

25Shrinivas Kumar

26M.D Gulrez Khan

27Mohammed Sarfaraz

28Akash Sharma

29Raj Singh

30Sushil chaturvedi

31Kumar Suri

32Milind ke swar Tiwari

33Bittu Kumar

34Rahul Kumar

35Manu kumar

36Golu Kumar

37Gaurav Kumar

38aman Yadav

39Niranjan Kumar

40Kundan Kumar

41Vipul Raj

42Amit Kumar

43sunil kumar

44pratik kumar

45Rakesh yadav

 इन्हीं खिलाड़ियों में से चयनकर्ता द्वारा चयन  कर  रोहतास जिला क्रिकेट संघ की एक मजबूत टीम बनाई जाएगी

 खिलाड़ी अपना ओरिजिनल आधार कार्ड पैन कार्ड डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट स्कूल सर्टिफिकेट पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड इत्यादि लेकर  कैंप में पहुंचे इस आशय की जानकारी संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने दिया।

Read More

टर्निंग प्वायंट अंडर-14 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब गोल क्रिकेट एकेडमी ने किया अपने नाम

पटना, 30 जून। गोल क्रिकेट एकेडमी ने टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में गोल क्रिकेट एकेडमी ने वैष्णवी इलेवन को 8 विकेट से हराया। बारिश के कारण मैच 5-5 ओवर का खेला गया।

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस वैष्णनी इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 6 विकेट पर 45 रन बनाये। वैभव राज ने 17 रन की पारी खेली। जवाब में गोल क्रिकेट एकेडमी ने 3.1 ओवर में 2 विकेट पर 49 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अमनराज ने 20, विराज ने 16 रन की पारी खेली। अमन राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार किया गया।

खिलाड़ियों को पुनपुर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद राज कुमार, देव कुमार, राहुल कुमार ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त संस्थापक संतोष तिवारी ने किया।

टूर्नामेंट के हीरो
बेस्ट कीपर : रवि (वैष्णवी इलेवन)
बेस्ट बॉलर : अरसलान (गोल क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बैटर-कुमार रोहित (गोल क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट फील्डर-भविष्य (वैष्णवी इलेवन)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट-अरसलान (गोल क्रिकेट एकेडमी)

संक्षिप्त स्कोर
वैष्णवी इलेवन : 5 ओवर में 6 विकेट पर 45 रन, वैभव राज 17, कुमार रोहित 1/16, अमन राज 1/9, मोहम्मद फैसल 1/7, अरसलान खान 2/9! गोल क्रिकेट एकेडमी : 3.1 ओवर में 2 विकेट पर 49 रन, माइज नाबाद 12, विराज 16, अमन राज नाबाद 20, विनय कुमार 1/17

Read More

अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची Destiny International School, प्रियांशु बने मैन ऑफ द मैच

पटना, 29 जून 2025 – Destiny International School, Patna में चल रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में Destiny International School ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Karuna Cricket Academy को 39 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Destiny International School ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 125 रन बनाए। सौरव ने 44 रन (35 गेंदों में, 6 चौके) की उपयोगी पारी खेली, जबकि गुलशन ने तेज़तर्रार 27 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। करुणा की ओर से आयुष ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट, और टिल्लू ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी Karuna Cricket Academy की टीम Destiny की घातक गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं पाई और पूरी टीम 19.1 ओवर में मात्र 86 रन पर ढेर हो गई। आरव ने 31 रन (44 गेंदों में) और रॉकी ने 14 रन (14 गेंदों में, 2 छक्के) जरूर बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका। Destiny की ओर से गेंदबाज़ी में प्रियांशु ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं प्रिंस ने भी 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट निकाले।

Destiny International School ने यह मुकाबला 39 रनों से जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैन ऑफ द मैच प्रियांशु को उनकी धारदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया।

Read More

माई कैरियर व्यू कप अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने किया अपने नाम

पटना, 29 जून। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने माई कैरियर व्यू अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने सुदर्शन इलेवन को 70 रन से पराजित किया।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। टॉस सुदर्शन इलेवन ने जीता और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाये। आदित्य राज ने 75 रन और सौभाग्य मिश्रा ने 30 रन की पारी खेली। विराट ने 3 विकेट चटकाये।

जवाब में सुदर्शन इलेवन की टीम 17.1 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट हो गई। विनय कुमार ने 17 रन बनाये। अभिज्ञान और आदित्य राज ने 3-3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आदित्य राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के अंपायर बैजनाथ प्रसाद, आर्यन राज थे जबकि स्कोरर हिमांशु कुमार थे।

खिलाड़ियों को पटना की उपमेयर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, वार्ड पार्ष इंद्रदीप चंद्रवंशी ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त संस्थापक संतोष तिवारी ने किया।

टूर्नामेंट के हीरो
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : आदित्य राज (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बैटर : युवराज (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बॉलर : पुष्कर (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट कीपर : अनुराग राणा (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट फील्डर : विनय (सुदर्शन इलेवन)

संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन, सौभाग्य मिश्रा 30, आदित्य राज 75, प्रिंस कुमार 10, अतिरिक्त 11, विनय कुमार 2/25,आदर्श राज 2/32, विराट 3/14! सुदर्शन इलेवन : 17.1 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट, आयुष्मान जैन 17, दीपक 12, विनय कुमार 17, अतिरिक्त 12, पुष्कर 2/14, अमृत कमल 1/13, अभिज्ञान 3/14, आदित्य राज 3/8

Read More

KCA ने सुपर ओवर को 76 रनों से हराया, आयुष बने मैन ऑफ द मैच

Destiny International School, Patna में चल रहे अंडर-14 टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में KCA ने Super Over टीम को 76 रनों से करारी शिकस्त दी। KCA ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

KCA की ओर से अशीष ने 69 रन (51 गेंदों में, 14 चौके) की शानदार पारी खेली, वहीं प्रेेम ने तेज़तर्रार 48 रन (27 गेंदों में, 6 चौके, 1 छक्का) बनाकर टीम को मज़बूत शुरुआत दी। Super Over की ओर से गेंदबाज़ी में अयान ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए और प्रभावित किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए Super Over की टीम दबाव में नज़र आई और पूरी टीम 19.5 ओवरों में 147 रन पर सिमट गई। वेदांत ने 33 रन (29 गेंदों में) और यश ने 31 रन (21 गेंदों में) की संघर्षपूर्ण पारियाँ खेलीं, लेकिन टीम को जीत की ओर ले जाने में नाकाम रहे।

KCA के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आयुष ने 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर 3 विकेट झटके और विरोधी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। वहीं प्रेम ने भी 2.5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए आयुष को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.