पटना: पटना के दीघा स्तिथ गीतांजलि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे राधा किशुन प्रसाद मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुमुद इलेवन ने टारगेट क्रिकेट एकेडमी को 74 रनों से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमुद इलेवन ने 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जिसमें मोनू ने 58, अभिषेक ने 39, और अंकित ने 26 रन बनाए। टारगेट क्रिकेट एकेडमी के लिए विशाल ने 3 और सतीश ने 2 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टारगेट क्रिकेट एकेडमी सभी विकेट खोकर 94 रन ही बना सकी। कृष्ण मुरारी ने 30, अशोक ने 12 और तन्मय ने 10 रन बनाए। वही कुमुद इलेवन के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए अंकित ने 2 और आदित्य ने 2 विकेट लिए। मोनू को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर खिलाड़ी मुकेश कुमार मलिंगा द्वारा गया।