पटना: पटना के दीघा स्तिथ गीतांजलि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे राधा किशुन प्रसाद मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में अर्णव क्रिकेट एकेडमी सासाराम ने ऑल स्टार क्रिकेट एकेडमी को 41 रनों से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अर्णव क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जिसमें चंद्रकांत ने 45, ऋतिक ने 28, प्रिंस 26, सोनू ने 16 और प्रियांशु ने 16 रन बनाए। ऑल स्टार के लिए विराट ने 2, रौशन ने 1 और नवनीत ने 1 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑल स्टार क्रिकेट एकेडमी ने सभी विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। आनंद ने 29, रौशन ने 20, राजन ने 14 और नवनीत ने 14 रन बनाए। अर्णव क्रिकेट एकेडमी के लिए चंद्रकांत ने 3, सोनू ने 2, मंटू ने 2 और शशांक ने 2 विकेट चटकाए। चंद्रकांत को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।