पटना। आगामी 12 मार्च को महाराणा प्रताप महिाल टी-20 एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सीएपी मैदान, मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में किया जा रहा है। इस बात की जानकारी आयोजन अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन ने दी।
उन्होंने बताया कि दो टीमें लर्निंग ऑफ स्कूल क्रिकेट और जय अंबे इंटरप्राइजेज के बीच खेला जायेगा। उन्होंने बताया कि श्री राजपूत करणी सेना द्वारा प्रायोजित इस आयोजन के अवसर पर अधिकारी मदन मोहन प्रसास को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि पूर्व विजी ट्रॉफी खिलाड़ी को तकनीकी निदेशक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को तराशने वाले कई खेल प्रशिक्षकों को तथा कई विभूतियों, युवा खिलाड़ी को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और जय अंबे इंटरप्राइजेज की टीमों के खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
जय अंबे इंटरप्राइजेज : स्वर्णिमा चक्रवर्ती (कप्तान), तेजस्वी, दिव्या भारती, निवेदिता भारती, माही श्वेता (विकेटकीपर), सुहानी कुमारी, शैली रंजन, अंशिका राज, शिखा भारती (विकेटकीपर), दीपांजलि, आकांक्षा, सोनिया, डॉली।
लर्निंग ऑफ स्कूल क्रिकेट : रिमझिम कुमारी (कप्तान), रिशिका किंजल, याशिता सिंह, वेवी रोजी, कोमल कुमारी, पूजा कुमारी, शोभना साकेत, साना अली, गीतांजलि, एंड्री, सोनी ठाकुर, मुस्कान, रानी कुमारी, सोनी कुमारी।