पटना, 12 मार्च। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर आयोजित महाराणा प्रताप महिला टी-20 एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत लिया।
टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए सोनी ठाकुर (51 रन) और याशिता सिंह (45 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 143 रन बनाये।
जवाब में जय अंबे इंटरप्राइजेज की टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन ही बना सकी और इस तरह लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने इस मैच को 27 रन से जीत लिया।
सोनी ठाकुर को बेस्ट बैटर, दिव्या भारती को बेस्ट बॉलर और कोमल कुमारी को बेस्ट कीपर का अवार्ड दिया गया।
खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विजन क्लासेज के निदेशक कन्हैया सिंह (के सिंह) समेत सम्मानित अतिथियों रितु राजपूत, प्रतिभाकांत सिंह, मोना सिंह, नेहा सिंह, रेणु देवी, रिया सिंह, संजीव सिंह, जिनेश सिंह और डॉ रवि ने पुरस्कृत किया।
सभी अतिथियों को आयोजन अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन, प्रशांत सिंह, मंजीत सिंह, रोहित राज, विशाल सिंह और अपरोज ने बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर क्रिकेट जगत की कई दिग्गज हस्तियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों के नाम इस प्रकार हैं-
अधिकारी मदन मोहन प्रसाद (लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड), सौरभ चक्रवर्ती (पूर्व विजी ट्रॉफी खिलाड़ी), एमपी वर्मा (क्रिकेट कोच, स्टेट कोचिंग सेंटर), अजीत सिंह (क्रिकेट कोच, बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी, संतोष कुमार (कोच, वाईसीसी एकेडमी), मुकेश कुमार (कोच, सीएबी), आशुतोष सिन्हा (कोच, आइसेड सीसी), नवीन कुमार (युवा क्रिकेट कोच, एलओसी), संदीप पाटिल (युवा कमेंटेटर), मंटू कुमार (पिच क्यूरेटर), शुभम कुमार (युवा पिच क्यूरेटर), राजा कुमार (स्कोरर), यतेंद्र कुमार (अंपायर), अशोक कुमार (वरीय अंपायर), गब्बर सिंह (वरीय ग्राउंड स्टॉफ), सुमित शर्मा (युवा क्रिकेट संचालक), अमित कुमार (क्रिकेट प्रशिक्षक, अंशुल क्रिकेट एकेडमी),प्रियांशु कुमार (स्कोरर), सौरभ कुमार (ग्राउंड स्टॉफ),मुखिया कुमार (ग्राउंड स्टॉफ)।
इन्हें मिला उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कर
सत्यम कुमार (लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट), प्रत्यूष विधु (सीआईसी एकेडमी),आयुष कुमार (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी), नितिन कुमार (वाईसीसी एकेडमी), आदित्य राज (सरदार पटेल एकेडमी),हर्ष कुमार (सरदार पटेल एकेडमी), दिव्यांश (लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट), हिमांशु राज (सरदार पटेल एकेडमी)
संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 20 ओवर में सात विकेट पर 143 रन, सोनी ठाकुर 51 रन (8 चौका), याशिता सिंह 45 रन (आठ चौका), दिव्या भारती 2/24,स्वर्णिमा चक्रवर्ती 2/38, सौम्या 1/13, रन आउट-2
जय अंबे इंटरप्राइजेज : 20 ओवर में 3 विकेट पर 117 रन, विशालक्षी 39 रन (चार चौका), डॉली कुमारी 34 रन (चार चौका), स्वर्णिमा चक्रवर्ती 24 रन (तीन चौका), शोभना साकेत 1/20, रन आउट-2