पटना। सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन की बिहार के तत्वावधान में पटना में आयोजित होन जा रही महाराणा प्रताप टी-20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के के विजेता और उपविजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण गुरुवार को किया गया। ट्रॉफी का अनावरण अमित सिंह ‘उज्जैन’, प्रभारी बिहार झारखंड करनी सेना, रोहित राज, संगठन मंत्री, मनजीत सिंह, नवीन कुमार, एलओसी के एमडी ने किया। आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि इस आयोजन में राज्या का नाम रौशन करने वाले कई क्रिकेट प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
अमित सिंह ‘उज्जैन’ ने बताया कि बिहार में महिला क्रिकेट के विकास के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन 10 मार्च से किया जाएगा। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी सहित कई आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। आयोजन स्थल की घोषणा जल्द ही की जाएगी।