पटना। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में जीएसी मैदान, गर्दनीबाग में खेले जा रहे अगस्तया कोचिंग राजापुल द्वारा प्रायोजित अगस्तया कप अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में सीआईसीए को बसावन पार्क सीसी ने 121 रन के विशाल स्कोर से हरा कर फाइनल में स्थान पक्का किया।
टॉस जीत कर पहले खेलते हुए बसावन पार्क सीसी ने निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बसावन पार्क की ओर से राज किशोर ने 65,यश प्रताप ने 41, अभ्युदया ने 42 रन बनाये। अतिरिक्त से 32 रन बने।
सीआईसीए की ओर से मंजीत ने 27 रन देकर दो, आदित्या ने 44 रन देकर दो, हैप्पी ने 47 रन देकर दो विकेट हासिल किया।
जवाब में खेलने उतरी सीआईसीए की टीम आरव झा की घातक गेंदबाजी के आगे 17.1 ओवर में 101 रन बना कर आउट हो गई। मंजीत (27 रन) और प्रत्यूष (14 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच सका।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आरव झा (बसावन पार्क) को धीरेंद्र कुमार पॉल और संतोष तिवारी ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क सीसी : 25 ओवर में सात विकेट पर 222 रन, राज किशोर 65 रन, यश प्रताप 41 रन, अभ्युदया 42,अतिरिक्त 32 रन, मंजीत 2/27,आदित्य 2/44, हैप्पी 2/47
सीआईसीए : 17.1 ओवर में 101 रन, मंजीत 27 रन, प्रत्यूष 14 रन, आरव झा 5/29, संचित 3/17
सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि फाइनल मैच की तिथि जल्द घोषित की जायेगी।