पटना। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने अगस्तया एकेडमी राजापुल द्वारा प्रायोजित अगस्तया कप अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने आइसेड सीसी को 66 रन से पराजित किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान आयोजित इस टूर्नामेंट के विजेता उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पूर्व विजी ट्रॉफी सौरभ चक्रवर्ती, अगस्तया क्लासेस के एआर चौहान, मनीष कुमार तथा भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ पटना महानगर के सुमित शर्मा ने पुरस्कृत किया।
टॉस जीत कर पहले खेलते हुए बसावन पार्क की टीम 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी आइसेड की टीम मात्र 17.2 ओवर में 85 रन बना कर आउट हो गई। बसावन पार्क की ओर से रंजन (33 रन देकर 3 विकेट) को उनके शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए अंपायर आशुतोष सिन्हा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार तथा प्रियांशु कुमार ने अंपायर और राजा कुमार ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर संतोष तिवारी ने स्वागत तथा धन्यवाद व्यक्त किया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क सीसी : 25 ओवर में 7 विकेट 151 रन, यश प्रताप 56 रन, हिमांशु 20 रन, आयुष सिंह 19 रन, ईशांत 15 रन, अतिरिक्त 21 रन, कार्तिक 3/22, मो जिशान 2/31
आईसेड : 17.2 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट रिषभ 17 रन, प्रियांशु 16 रन, कार्तिक 11 रन, अतिरिक्त 25 रन, रंजन 3/33, राजकिशोर 2/16, रन आउट-4
टूर्नामेंट के हीरो
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : यश प्रताप (बसावन पार्क सीसी)
बेस्ट बैट्समैन : रिषभ (आईसेड सीसी)
बेस्ट बॉलर : कार्तिक (आइसेड सीसी)