पटना: पटना के दीघा स्तिथ गीतांजलि स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में गौतम के शतक से खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने कुमुद इलेवन को 44 रनों से हराया।
खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। जिसमे गौतम ने नाबाद 116 रनों की पारी खेली। उसके अलावा नीरज ने 71, रितिक ने 21 रन बनाए। वही कुमुद इलेवन के लिए गेंदबाजी करते हुए माही ने 3 और अंश ने 3 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुमुद इलेवन 189 रन ही बना सकी। जिसमे राहुल ने 82, कुमुद ने 37, माही ने 23 रन बनाए। वहीं खुशी टारगेट के लिए गेंदबाजी करते हुए सोनू ने 4, नीरज ने 1 और शशांक ने 1 विकेट लिए। गौतम कुमार को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर खिलाड़ी सुमन सौरव द्वारा दिया गया।