पटना:- राजधानी पटना के वेटनरी स्तिथ पशुपालन ग्राउंड में एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने कैप्रीर्स क्रिकेट एकेडमी को 134 रनों से हराया। आर्यन को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आशा बाबा की टीम ने 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। जिसमें आर्यन ने 82, मयान ने 35, साबिर ने 35, मासूम ने 16 और सलमान ने 11 रन बनाए। कैप्रीर्स के लिए अर्णव ने 3 और विवेक ने 2 विकेट लिए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैप्रीर्स की टीम मात्र 120 रन ही बना सकी। जिसमें उज्ज्वल ने 15, विवेक ने 17 और रुद्रांशु ने 16 रन बनाए। आशा बाबा के लिए गेंदबाजी करते हुए विराट ने 4 विकेट लिए। उसके अलावा बाकी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।