पटना। सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय जीएसी मैदान पर खेले जा रहे अगस्तया कप अंडर-14 स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान शनिवार को खेले गये अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में सीआइ क्रिकेट एकेडमी ने एसके पुरी पार्क को चार विकेटों से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए एसके पुरी पार्क सीए की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन बनायी। आयुष सिंह ने 23, शिवम ने 18, सूजय ने 21, आयुष कुमार ने 13, राजवीर ने 16 रन बनाये। सीआइ क्रिकेट एकेडमी की र से पार्थ ने सात रन देकर तीन विकेट झटके।
जवाब में खेलने उतरी सीआइ सीए की टीम ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। आयुष आनंद ने 63, पीयूष ने 14, हर्षित ने 19 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष आनंद (सीआइ सीए) को पूर्व वीजी ट्रॉफी खिलाड़ी सौरभ चक्रवर्ती ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर – एसके पुरी पार्क – 129 रन 9 विकेट, 25 ओवर, आयुष सिंह 23, शिवम 18, सूजन 21, आयुष 13, राजवीर 16, अतिरिक्त 29 रन, पार्थ 7/3, राकेश 23/3, सीआइ सीए – 131 रन, 6 विकेट, 19.3 ओवर, आयुष आनंद 63, पीयूष 14 रन, हर्षित 19, साहिल 16/1, मोहित 34/1.