पटना, 28 फरवरी। केवीके क्रिकेट एकेडमी और बाटा एकादश ने अपने-अपने मैच जीत कर राजधानी पटना से सटे नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे शगुनी राय मेमोरियल प्राइज मनी अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया।
सोमवार को खेले गए मैचों में केवीके क्रिकेट एकेडमी ने गोलू क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से जबकि बाटा एकादश ने वीकेएस क्रिकेट एकेडमी को दो विकेट से हराया।
पहले मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए गोलू क्रिकेट एकेडमी ने 9.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 46 रन बनाये। जवाब में केवीके क्रिकेट एकेडमी की टीम 10 ओवर में चार विकेट पर 51 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। छह विकेट चटकाने वाले विजेता टीम के अंकित राज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में टॉस बाटा इलेवन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। वीकेएस क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 22.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 190 रन बनाये। जवाब में बाटा इलेवन की टीम 23.5 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के कनिष्क को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
गोलू क्रिकेट एकेडमी : 9.5 ओवर में 46 रन पर ऑल आउट करण कुमार 11 रन, गोलू सिंह 5 रन, परवेज 5 रन, अंकित राज 6/4, रियान वर्मा 2/11, अमन कुमार 2/17
केवीके क्रिकेट एकेडमी : 10 ओवर में चार विकेट पर 51 रन गोपाल 17 रन, रियान वर्मा 11 रन, आयुष 7 रन, रोमी 3/9,
दूसरा मैच
वीकेएस क्रिकेट एकेडमी : 22.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 190 रन आशीष राज 34 रन, संदीप 25 रन, आयुष 22 रन, अतिरिक्त 32 रन, कनिष्क 3/31, अंशु 2/35, आर्यन 1/30
बाटा इलेवन : 23.5 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन, नंद किशोर 32 रन, आर्यन 22 रन, सौरभ 19 रन, अतिरिक्त 30 रन, आयुष 2/18, कन्हैया 2/30, संदीप 2/32