पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधन में कोरोना लॉकडाउन के बाद शुरू हुए पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के शेष मैच का पहला मैच मूनलाइट सीसी और पटना कॉलेज के बीच खेला गया।
एनआईओसी ग्राउंड फतुहा पर खेले गए इस मैच में मूनलाइट सीसी ने 204 रन से जीत दर्ज की। मूनलाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 312 रन बनाए। जवाब में पटना कॉलेज की टीम 32.2 ओवर में महज 108 रन पर ही सिमट गई। इससे पहले मैच का शुभारंभ दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर पीडीसीए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिंह ने की। वहीं मैन आफ द मैच मून लाइट के अमन शर्मा को स्टेट पैनल अंपायर जसीम अहमदने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर: मूनलाइट सीसी: 40 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन, अमन शर्मा 87, विकास त्रिपाठी नाबाद 57, प्रद्युमन राज 43, हर्ष सिंह 36, अतिरिक्त 21, विकेट: करन राज 4/51, सचिन कुमार 2/33।
पटना कॉलेज: गुलशन आनंद 21, कृष्णा यादव 17, अतिरिक्त 17, विकेट रोबिन 3/14, हर्ष सिंह 3/25, सतीश कुमार 2/13।
कल का मैच: वाईएमसीसी बनाम पटना कॉलेज, फतेहपुर ग्राउंड, सुबह 8:45 बजे से।