पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावाधान में एनआईओसी फतुहा ग्राउंड में खेले गए इस मैच में बाटा सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। परंतु एनवाईके सीसी के गेंदबाज रेहन दास गुप्ता (7 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट), आकश (5 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट), कमलेश कुमार सिंह (8 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट) और आदित्य प्रकाश (4 में दो मेडन ओवर में 2 रन देकर 1 विकेट) की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे बाटा के बल्लेबाजों की बल्ले से रन निकल न सका और 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। बाटा के लिए आयुष आनंद ने 50 और रितिक ने 41 रन जोड़े।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनवाईकेसीसी ने लक्ष्य को 23.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। एनवाईके सीसी की जीत में जूनियर खिलाड़ी हर्षराज के शानदार 53 (60 गेंद पर छह चौकें), राजीव कुमार के 32 (33 गेंद पर 2 चौकें, एक छक्का), आकाश के नाबाद 22 (12 गेंद पर 2 छक्का, एक चौका), अमृताषु राज के 29 रन (25 गेंद पर छह चौकें) और कुमार आदित्य ने नाबाद 15 रन (11 गेंद पर दो छक्कें) ने अहम भूमिका निभाई। मैच समाप्ति उपरांत रेहान दास गुप्ता को जिला शिक्षा खेल पदाधिकारी, वैशाली ओम प्रकश ने मैन आफ द मैच देकर सम्मानित किया।
संक्षिप्त स्कोर
बाटा सीसी पटना: 40 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन, आयुष आनंद 50, रितिक कुमार 41, अतिरिक्त 17, विकेट: रेहन दास गुप्ता 4/30, आकाश 2/17, कमलेश कुमार सिंह 1/33, आदित्य प्रकाश 1/02
एनवाईकेसीसी: 23.3 ओवर में तीन विकेट पर 162, हर्ष राज 53, राजीव कुमार 32, अमृताषु राज 29, आकाश 22, अतिरिक्त 11, विकेट: ओम प्रकाश 2/50, रितिक 2/17
कल का मैच : राजवंशी नगर सीसी बनाम सिविल आडिट, फतेहपुर ग्राउंड