पटना: पटना के मिथला कॉलोनी दीघा में आगामी 10 फरवरी से राधा किशुन प्रसाद श्रीवास्तव मेमोरियल अंडर -16 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट गीतांजलि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दीघा में खेल जाएगा। इसकी जानकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने दी।
उन्होंने बताया कि यह मैच 30-30 ओवर का खेला जाएगा। जिसमें सभी टीमों को 2-2 लीग मैच मिलेंगे। इस टूर्नामेंट का सभी मुकाबला टर्फ विकेट पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का लाइव स्कोर क्रिकहिरोज पर किया जाएगा।
टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 5500 रुपये एंट्री फी रखी गयी है। जिसमें खिलाड़ियों की ब्रेकफास्ट की व्यवस्था कमिटी की तरफ से किया जाएगा। वहीं कमिटी की तरफ से मैच बॉल भी दिया जाएगा।
टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता टीम चमचमाती ट्रॉफी के साथ साथ सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज को ट्रॉफी और बैट, बेस्ट बल्लेबाज को ट्रॉफी और बैट, और बेस्ट गेंदबाज को ट्रॉफी और जूता दिया जाएगा। वहीं सभी मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में एंट्री लेने के लिए प्रवीण कुमार सिन्हा से 6206081260 पर संपर्क कर सकते है।