Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

पटना जिला जूनियर डिवीजन में एफसीआईसीसी पर केडिया एकादश ने दर्ज की जीत

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एफसीआईसीसी पर केडिया एकादश ने छह विकेट से जीत दर्ज की। 

डीएमएस ग्राउंड पर खेले गए मैच में एफसीआईसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अतिरिक्त 31 रन की मदद से महज 63 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई। जवाब में केडिया एकादश ने लक्ष्य को 10.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच केडिया के श्याम को दिया गया। पीडीसीए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार लीग के शेष मैच अगले आदेश तक स्थगित किए जाते हैं। 

संक्षिप्त स्कोर: एफसीआईसीसी-16.5 ओवर में 63 रन पर आलआउट, निर्भय 10, अतिरिक्त 31, विकेट- श्याम 3/14, अविनाश 2/12,  केडिया एकादश- 10.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 66 रन, पीयूष 17, आदित्य ठाकुर 15, अतिरिक्त 15, विकेट- आदित्य 2/11, अंश 2/23।

Read More

Ranji Trophy: विदर्भ के इस खिलाड़ी ने तोड़ा बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड, रणजी के रण के किया कमाल

Ranji Trophy: विदर्भ के हर्ष दुबे ने बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हर्ष दुबे ने निधीष को आउट करके यह कारनामा किया। बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हर्ष दुबे ने दो विकेट लेते ही एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की बराबरी कर ली है। हर्ष ने फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन लंच से पहले दो विकेट लेकर बिहार के आशुतोष अमन की बराबरी कर ली है। वहीं लंच के बाद 1 विकेट लेते ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी में नया इतिहास रच दिया है।

हर्ष दुबे ने विदर्भ को लंच से पहले दो सफलता दिलाई। हर्ष ने तीसरे दिन सबसे पहले आदित्य सरवटे को आउट करके विदर्भ को थोड़ी राहत दिलाई। उसके बाद हर्ष ने सलमान नजीर को आउट करके रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आशुतोष अमन की बराबरी की।

चायकाल के बाद हर्ष दुबे ने एक विकेट लेकर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। हर्ष ने आशुतोष अमन के रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान रच दिया। हर्ष ने निधीष को आउट करके सीजन का 69 विकेट लिया।

रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 1. हर्ष दुबे (विदर्भ) – 69 विकेट (2024/25)
  • 2. आशुतोष अमन (बिहार) – 68 विकेट (2018/19)
  • 3. जयदेव उनादकट (सौराष्ट्र) – 67 विकेट (2019/20)
  • 4. कंवलजीत सिंह (हैदराबाद) – 59 विकेट (1999/00)
  • 5. डी ए जडेजा (सौराष्ट्र) – 59 विकेट (2018/19)
  • 6. शाहबाज नदीम (झारखंड) – 56 विकेट (2018/19)

हर्ष दुबे को पहली बार सभी रणजी मैच खेलने का मौका मिला 

यह दुबे का पहला पूर्ण रणजी सीज़न है। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर के रूप में हर्ष को मौका इसलिए मिला कि दो बार के रणजी विजेता आदित्य सरवटे विदर्भ छोड़कर केरल चले गए। जिसका हर्ष दुबे के पूरा फायदा उठाया और रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में 7 बार पांच विकेट लिए। जबकि 2 बार 10 विकेट हॉल भी पूरे कर चुके हैं।

Read More

शैलेंद्र कुमार स्मृति अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट की ट्रॉफी का हुआ अनावरण

पटना: आगामी 2 मार्च से पटना में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कासा पिकोला रेस्टूरेंट के सहयोग से वरिष्ठ खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित होने वाले शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण किया गया। 

स्थानीय कासा पिकोला रेस्टूरेंट में आयोजित एक समारोह में ट्रॉफी का अनावरण पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, सदस्य आशीष सिन्हा, कासा पिकोला रेस्टूरेंट के एमडी राजेश कुमार, पूर्व वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के एमडी सुमित शर्मा और आयोजन सचिव नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर कासा पिकोला रेस्टूरेंट के एमडी राजेश कुमार ने कहा कि हमारी कंपनी केवल अपने व्यवसाय पर ही ध्यान देती है बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है। इसी कड़ी में हमारी कंपनी ने इसे प्रायोजित करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन स्कूली क्रिकेट मैचों का आयोजन करा कर उदीयमान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का पूरा मौका दे रही है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट जिनकी याद में कराया जा रहा है उन्होंने भी अपनी लेखनी से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया था। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार की देखरेख में इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। सभी मैच नॉक आउट आधार पर 25-25 ओवरों के खेले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें संतोष तिवारी से 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

DPS पटना ईस्ट में आयोजित हुआ इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता

पटना: डीपीएस (DPS) पटना ईस्ट दौलतपुर स्कूल में बुधवार यानी 26 फरवरी को इंटर आउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें चिनाब हाउस और कृष्णा हाउस ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। 

पहले मैच में चिनाब हाउस ने कावेरी हाउस को 21 रन जबकि दूसरे मैच में कृष्णा हाउस ने गंगा हाउस को चार विकेट से हराया। गुरुवार यानी 27 फरवरी फाइनल और तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेला जायेगा।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य डॉ राकेश अल्फ्रेड ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएचए मोहम्मद असफाक इकबाल, सूबाजीत सरकार, क्रिकेट कोच व पीएचई शिक्षक रुपक कुमार, पीएचई शिक्षक नीरज कुमार, आदित्य कुमार और अमन कुमार मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन मीनू दूबे ने किया जबकि सबों का स्वागत जानवी मैम ने किया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

चिनाब हाउस : 16 ओवर में 5 विकेट पर 104 रन, आयुष कुमार 36, अर्थव मिश्रा 22, आयुष साह 20,आदिल 2/16, उज्ज्वल 2/19, शाश्वत 1/25

कावेरी हाउस : 14.2 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट राजवीर सिंह 10, आदर्श कुमार 15,शाश्वत 18, प्रीतम 3/9,आयुष कुमार 3/12, आयुष साह 3/17

दूसरा मैच

गंगा हाउस : 12.2 ओवर में 42 रन पर ऑल आउट कबीर 12,अमृत 16, मेहरान 10,सैफ आलम 4/14, तेजस 3/12, साईन भूषण 2/11

कृष्णा हाउस : 10.1 ओवर में 6 विकेट पर 45 रन, पीयूष प्रत्यूष नाबाद 16, रिशु कुमार नाबाद 11, साईन 10,शौर्य रस्तोगी 3/21, मेहरान 2/9, अंकित 1/7

पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष कुमार जबकि दूसरे मैच में सैफ आलम को दिया गया।

Read More

खेल और शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा को धनबाद में किया सम्मानित

पटना: खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह स्कूल क्रिकेट लीग के संस्थापक विजय शर्मा को झारखंड के धनबाद में जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित एजुकेशन फेलिसिटेशन सेरेमनी में सम्मानित किया गया है। इस सम्मान समारोह में जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा चयनित विशेष संस्थानों व लोगों को सम्मानित किया गया। 

विजय शर्मा को यह यह सम्मान जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सीइओ स्वदेश सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह, सत्य प्रकाश सिंह (अध्यक्ष, मां सिद्धेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट और सलाहकार जीआईएमएस) के हाथों संयुक्त रूप से मिला।

गौरतलब है कि टर्निंग प्वायंट के निदेशक छात्र व छात्राओं के कैरियर में काउसिलिंग कर परविर्तन लाते हैं। टर्निंग प्वायंट देश के संस्थानों के विभिन्न कोर्स की जानकारी और नामांकन प्रक्रिया का उचित मार्गदर्शन देते हैं।

स्कूल लीग की शुरुआत करके बच्चों को नई दिशा दी

पटना में स्कूली बच्चों को क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा देने के लिए उन्होंने स्कूल क्रिकेट लीग की जो शुरुआत की वह एक मिसाल बन गया है। इस लीग में खेल कर होनहार क्रिकेटर आगे आ रहे हैं और जिला और राज्य टीम में इंट्री की दस्तक दे रहे हैं। इसके अलावा अन्य खेलों को बढ़ाने में इस संस्थान और विजय शर्मा का अहम योगदान रहता है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.