आरा के जैन कॉलेज के कैम्पस में स्किल क्रिकेट एकेडमी को अर्णव क्रिकेट एकेडमी ने 43 रनो से हारा कर आसानी से इस प्रतियोगिता को जीत लिया। हृदयानंद ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 104 रन बनाए और 3 विकेट भी चटकाए। हृदयानंद के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
अर्णव क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 240 रन बनाए। अर्णव के लिए हृदयानंद ने शानदार शतकीय पारी खेली। हृदयानंद ने 104, विवेक ने 22, चंद्रकांत 34, राहुल राय 30 और रवि कुमार ने 20 रन बनाए। स्किल क्रिकेट एकेडमी के लिए अनुज ने 2 विकेट, पवन 1, और अक्षत ने 1 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्किल क्रिकेट एकेडमी सभी विकेट खोकर 198 रन ही बना पाई। जिसमे विनीत ने 41, संकेत ने 39, हैडर ने 27 और नीतीश ने 26 रन बनाए। वही अर्णव क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए हृदयानंद ने 3, मंटू ने 3, विवेक ने 3 और अंकित ने 1 विकेट लिए।