पटना। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 71वें पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह सह सरदार पटेल श्रद्धांजलि क्रिकेट कप का आयोजन राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में होगी।
छात्र जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा पटेल की अध्यक्षता में आयोजन समिति की एक बैठक बॉलीवुड ट्रीट गांधी मैदान पटना में संपन्न हुई और सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 71वें पुण्यतिथि पर टी- 20 श्रद्धांजलि क्रिकेट कप का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया।
जिसके सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का विस्तार करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि अनंत कुमार को सचिव, चंदन कुमार चंचल को संयोजक,संजीव कुमार सह संयोजक, मनीष कुमार उपाध्यक्ष,आशीष सिन्हा उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष कोमल कुमारी, महासचिव संध्या कुमारी, रुचि श्रीवास्तव महासचिव , अजीत पटेल महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई जबकि अन्य कई सदस्यों को शामिल किया गया।
कृष्णा पटेल ने बताया कि सरदार पटेल जी के 71वें पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाली सरदार पटेल श्रद्धांजलि क्रिकेट कप का उद्घघाटन 11 दिसंबर को ऊर्जा स्टेडियम में होगी। जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी और 15 दिसंबर को सरदार पटेल जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह व श्रद्धांजलि कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
जिसमें बिहार के कई प्रतिष्ठित गणमान्य राजनेता अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे और छात्र जनता दल यूनाइटेड के पुराने कर्मठ व क्रांतिकारी साथियों को इस विशेष अवसर पर से आमंत्रित किया जाएगा और इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष रुप से आग्रह किया जाएगा।
श्री पटेल ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के सभी क्रांतिकारी छात्रों और युवाओं को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के विचारधारा से अवगत कराते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करना मूल उद्देश्य।