बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आज से शुरू मोइनुल हक स्टेडियम पटना में रणजी ट्रॉफी का ट्रायल आयोजित हो चुका है, इस ट्रायल से चयनित खिलाड़ियों का कैंप लगेगा, जिसके बाद बिहार रणजी टीम की घोषणा की जाएगी, इस ट्रायल में भाग लेने वाले मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो चुका है, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले प्रदर्शन के आधार पर सभी खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो कि 23 दिसंबर 2021 को 9:00 बजे मोइनुल हक स्टेडियम पटना में रिपोर्ट करेंगे,
खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं
1.हर्ष प्रकाश
2. आयन कुमार
3. धीरज कुमार
4. दीपक कुमार
5. दिनकर कुमार
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, संयुक्त सचिव संजीव कुमार “बंटू” एवं संघ के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता एवं वरिष्ठ खिलाड़ी गौरी शंकर” टुनटुन” ने सभी खिलाड़ियों को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी।