जिला क्रिकेट लीग का तीसरा मैच बृहस्पतिवार को बीएन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में खेला गया । आज का खेल का शुभारंभ श्रीकृष्णा श्रीमंत जन जागृति मंच, मनहरा के अध्यक्ष सुमित आनंद एवं संयुक्त सचिव सह लीग इंचार्ज संजीव कुमार “बंटू” द्वारा खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर खेल का शुरुआत किया आज का मैच नेहाल पट्टी क्रिकेट क्लब बनाम मां दुर्गा क्रिकेट क्लब साहुगढ़ के बीच खेला गया ।
मां दुर्गा क्रिकेट क्लब शाहगढ़ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 25 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 149 रन बनाए। मां दुर्गा क्रिकेट क्लब साहुगढ़ के बल्लेबाज फुल कुमार 50 रन और अमन 29 रन बनाए। नेहाल पट्टी ने रणधीर कुमार ने 3 विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी नेहाल पट्टी की टीम में सभी विकेट खोकर 135 रन ही बना पाई। जिसमें रणधीर 29 रन और रंजीत ने 22 रन का योगदान दिया। मां दुर्गा के गेंदबाज अमन, उज्जवल, आशीष,और सुमन ने दो-दो विकेट लिए। यह मैच मां दुर्गा क्रिकेट क्लब साहुगढ़ की टीम ने 17 रन से जीत लिया। निर्णायक के रूप में अमरनाथ पोदार एवं आलोक कुमार थे। स्कोरर प्रणव कुमार थे।
आज दूसरा मैच जो कि सिंघेश्वर मवेशी हॉट सिंघेश्वर में होना था वह मैच पिच गीला होने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया।
मौके पर मौजूद बी एन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी के ओनर गौरी शंकर टुनटुन, मधेपुरा सुपर किंग्स के सचिव राजेश मुखिया, सुनील कुमार एवं समस्त खिलाड़ीगण मौजूद थे। संयुक्त सचिव सह लीग इंचार्ज संजीव कुमार”बंटू” ने बताया कि कल का मैच बीएन मंडल स्टेडियम मधेपुरा मे पहला मैच फाइटर क्रिकेट क्लब बनाम अजहर 11 के बीच खेला जाएगा। वही दूसरा मैच सिंघेश्वर मवेशी हॉट के मैदान में सिंघेश्वर 11 स्टार क्रिकेट क्लब बनाम स्टेडियम क्रिकेट क्लब के के बीच खेला जाएगा।