मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगता 2021-22 का पहला मैच मवेशीहाट के मैदान में सिंहेश्वर यंग स्टार बनाम BN मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी मधेपुरा के बीच खेला गया।
टॉस जीत कर यंग स्टार सिंघेश्वर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 25 ओवर के मैच में 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर118 रन बनाये। जिसमें यंग स्टार के बल्लेबाज राजा 24 रन, कुलदीप 28 रन एवं सुबोध 15 रन बनाए। बीएन एकेडमी के गेंदबाज शिवाय चरण ने 2 विकेट लिए, जीशु कुरैशी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और सैफ एक विकेट लिए।
जबाब में खेलने उतरी बी एन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी मधेपुरा के टीम के बल्लेबाज सैफ 57 रन और अरवाज 28 रन बनाए, यंग स्टार के गेंदबाज अंशुल 1 विकेट और कुलदीप एक विकेट लिये, यह मैच बी एन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी मधेपुरा 17.5 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया ।
आज के उद्घाटनकर्ता थी गौरीपुर पंचायत की पूर्व मुखिया मोहनी देवी। साथ मे उपस्थित थे मधेपुरा जिला क्रिकेट के अध्यक्ष भारत भूषण, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, अमित यादव, गौरीशंकर, साथ ही आयोजक कमिटी के वरुण कुमार विशाल, राजेश कुमार झा, सुनील यादव, रोहित सिंह, मुकेश यादव, महबूब हसन, अमृत कुमार, ललन कुमार, रंजन कुमार, सिंटू कुमार, आशुतोष कुमार, सलाम विराट, रोशन सिंह, कैफ़ी, आदि।
आज के निर्णायक थे प्रमोद प्रभाकर और गौरीशंकर। स्कोरर अमरदीप कुमार थे।
संयुक्त सचिव सह लीग इंचार्ज संजीव कुमार “बंटू” ने बताया कि कल बीएन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में उद्घाटन मैच ग्वलापाड़ा क्रिकेट क्लब बनाम स्टेडियम क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


