रणजी ट्रॉफी की टीम का चयन ट्रायल बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित की गई है। इसी कड़ी में 24 दिसंबर को पटना जिला के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल होना है। इसके लिए पटना जिला क्रिकेट संघ ने भी खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है।
गौरतलब हो कि 22-24 दिसंबर तक आयोजित इस चयन ट्रायल के लिए बीसीए ने सभी जिला संघों से 5-5 खिलाड़ियों के नाम मांगे थे। इसी कड़ी में पीडीसीए ने भी खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी।
इसकी जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने दी। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि पर सूची में प्रकाशित नाम वाले खिलाड़ी बीसीए द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज के साथ तय समय पर रिपोर्ट करें।
देखें सूची…
बाबुल कुमार
शशिम राठौर
समर कादरी
कुमार रजनीश
इंद्रजीत कुमार
कुमार मृदुल
विवेक कुमार
अभिजीत साकेत
हर्ष विक्रम सिंह
मलय राज
आकाश राज
इशान रवि
शशि आनंद
केशव कुमार
हर्ष राज
कुमार आदित्य
कमलेश सिंह
सूरज कश्यप
अपूर्वा आनंद
अंशुमान गौतम
पीयूष कुमार सिंह
कुंदन कुमार गुप्ता
पवन कुमार
पीडीसीए द्वारा 2021—22 के लिए संभावित खिलाड़ी
अनुजीत परमार
विकास कुमार
ध्रुव कुमार
सिद्धांत विजय
राहुल प्रियदर्शी
स्टैंड बाई
श्लोक कुमार
अमन आनंद
शिवमुख कुमार
अभिनव सिंह