पटना जिला क्रिकेट संघ ने आगामी 4 दिसंबर को होने वाले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा U-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में भाग लेने वाली बिहार टीम का सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का नाम घोषित कर दिया। पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह चयनित सातो खिलाड़ी शनिवार को होने वाले ट्रायल में पीडीसीए का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही उन्होंने चयनित प्रतिभागी खिलाड़ियों से ट्रायल में बीसीए द्वारा मांगे गए सभी दस्तवाजेत के संग तीन साल का ओरिजनल मार्क सीट साथ लाने को कहा है।
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है—
आदित्य शिवम, हर्ष कुमार सिंह, प्रियांशु सिन्हा, टिंक कुमार, सुमित राज, विनित विनायक एवं आर्यन चंद्रा।
स्टैंड बाय: अगस्त्या, यश राज भारती, अमिश कमार, सुभम कुमार एव आर्यन राज।