पटना, 1 दिसंबर। पटना जिला क्रिकेट संघ (पीडीसीए) के तत्वावधान में अंडर 16 बालक वर्ग का चयन ट्रायल बुधवार (1 दिसंबर, 2021 को राजधानी के मोइनुल हक स्डेडियम के बाहरी परिसर स्थित आरजीसीएम ग्राउंड पर किया गया। चयन प्रक्रिया सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष राजीव रंजन की देखरेख में हुआ। इस सेलेक्शन कमेटी में सदस्य के रूप में प्रेम शंकर और ओम प्रकाश थे। चयन प्रक्रिया के संयोजक निशांत मोहन और सह संयोजक रणजीत बादल साह थे।
चयन प्रक्रिया के बाद पीडीसीए के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने चयनकर्ताओं की संस्तुति पर कुल 30 प्लेयरों की लिस्ट जारी की। उन्होंने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए होने वाले सेलेक्शन ट्रायल में इस लिस्ट से सात प्लेयरों को भेजा जायेगा जिसके नामों की घोषणा गुरुवार को की जायेगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि सत्र 2021-22 में होने वाले अंडर-16 के किसी भी टूर्नामेंट में पटना जिला की टीम इन्हीं प्लेयरों से बनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इन प्लेयरों का विशेष कैंप लगाया जायेगा।
चयनित प्लेयरों की लिस्ट इस प्रकार है-
आदित्य शिवम, हर्ष कुमार सिंह, प्रियांशु सिन्हा, हर्ष रंजन, टिंकु कुमार, सुमित राज, विनीत विनायक, आर्यन चंद्रा, अनुराग कौशल, यशराज भारती, अगस्त्य, अमिष कुमार, शुभम कुमार, आर्यन राज, विनीत कुमार, गौरव घोष, राशिद, रोशन राज, सुनील कुमार, हर्ष राज, कार्तिकेय कश्यप, मोनू कुमार, अनिमेष राज, बासित राशिद, आदित्य कुमार, हिमांशु राज, मोहित कुमार, शिवम राय, विशाल कुमार, मंजीत कुमार।