पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को राजवंशी नगर सीसी ने प्रभा एकादश पर 72 रन से जीत दर्ज की। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में एनआईओसी, फतुहा के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में राजवंशी नगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 245 रन का स्कोर खड़ा किया। प्रभा एकादश के अंशु संतोष (7—36—5)के कहर बरपाती गेंदबाजी पर राजवंशी नगर के श्लोक के 70 रन जबकि कप्तान राहुल के 55 रन भारी पड़ गए। प्रभा के लिए रोहित ने भी 44 रन खर्च कर 3 विकेट झटके।
जवाब में प्रभा एकादश की टीम निर्धारित ओवर में 173 रन ही बना सकी। सामर्थ सिंह ने 55 और रवि कुमार ने 31 रन बनाए। श्रवण कुमार, अतुल ने दो—दो जबकि मो. साबित व कृष्णामणि ने एक—एक विकेट चटकाएं। हरफनमौला खेल के लिए विजेता टीम के श्लोक को मैन आफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर: राजवंशीनगर सीसी (245/9, 40.0 ओवर), श्लोक 70, राहुल रत्न(क) 55, आदित्य प्रताप 26, अतिरिक्त 33, विकेट: अंशुसंतोष 5/36, रोहित कुमार 3/44 ।
प्रभा एकादश: (173/10, 40.0 ओवर), सामर्थ सिंह 55, सूरज माही 22, रवि कुमार 31, अतिरिक्त 19, विकेट: श्रवण कुमार 2/37, अतुल 2/27, मो. साबित 1/36, कृष्णामणि 1/20 ।
कल का मैच: बाटा सीसी बनाम हरकुलस सीसी, फतेहपुर ग्राउंड, सुबह 9:30 बजे से।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


