साउथ इस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित आल इंडिया टी-20 अंडर-19 डीआरएम कप का उद्घाटन मुकाबला विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी और टाटा मोटर्स जमशेदपुर के बीच खेला गया जिसमे विकेएस ने अपनी जीत की अभियान टाटा मोर्ट्स को हराते हुए कर दी है।
टाटा मोटर्स की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेएस के गेंदबाजो के सामने सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई। जिसमे सत्यम ने 41 रन और दिव्यांशु ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में विकेएस पटना की टीम ने ध्रुव को चार ,रोविं और अमति को एक -एक विकेट मिला।
जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी विकेएस की टीम के ऋतिक के 31 रन ,अश्विनी के 23 ,मुकबुल सिद्धिकी ने 16 रनों की नाबाद पारी के मदद से इस मैच को बड़े आसानी से अपने नाम कर लिया.टाटा मोटर्स के गेंदबाज रोहित और ओम को एक -एक विकेट मिला।
विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के ध्रुव को शानदार गेंदबाजी के लिए मैच ऑफ़ द मैच दिया गया। कल का मुकाबला एमडीसीए कोलकाता के साथ खेला जाएगा।






