अदालतगंज सीसी ने अमर सीसी पर 137 रनों से जीत दर्ज की। पटना सीनियर डिवीजन लीग के इस मैच में अदालतगंज के जीत में मोहम्मद शफी आलम के 90 और अभिज्ञान के 70 रन और रंजन (6.4—1—26—6) की शानदार गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। फतुहा ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में अमर सीसी ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले खेलते हुए अदालतगंज सीसी ने चौथे विकेट के लिए मो शफी और अभिज्ञान के बीच 170 रन की साझेदारी की बदौलत 39.3 ओवर में 263 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अमर सीसी की पूरी टीम 29.4 ओवर में 126 रन पर ही ढेर हो गई। मैन आफ द मैच मो. शफी और रंजन को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
संक्षिप्त स्कोर: 263/10(39.3 ओवर) मो शफी आलम 90, अभिज्ञान 70, सिकंदर 41, रंजन कुमार 20, अतिरिक्त 26, विकेट: राहुल देव 4/45, अमन गोस्वामी 3/43।
अमर सीसी 126/10(29.4 ओवर), राहुल देव 43, सुमित राज 26, अतिरिक्त 16, विकेट : रंजन कुमार 6/26।
कल का मैच: जफर इमाम बनाम पीएसी, फतुहा ग्राउंड, सुबह 9:30 बजे।
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग बनाम अधिकारी एलेवन, ऊर्जा स्टेडियम, सुबह 9:30 बजे।