पटना. अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में आज से शुरू हुए स्वतंत्रता सेनानी द्वितीय राजेश्वर राय (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता के आज खेले गये पहले उद्घाटन मुकाबले में हाइवे जंक्सन सीसी ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को आठ विकेटों के भारी अंतर से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. आज खेले गये दूसरे मैच में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने वाईसीसी पटना सिटी को छह विकेटों से हराया.
अंशुल क्रिकेट एकेडमी मैदान नेउरा में प्रतियोगिता का रंगा रंग उद्घाटन श्री राम कृपाल यादव सांसद तथा सीपी सिन्हा (एमएलसी), विनोद कुमार सिंह (राज्य परिषद सदस्य जदयू) ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर किया. इस अवसर पर उदय कुमार मुखिया नेउरा तथा मनोज कुमार नेता जदयू उपस्थित थे. आयोजन अध्यक्ष राहुल सिंह एमडी अंशुल होम ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया. अंशुल क्रिकेट एकेडमी के निदेशक संदेश कुमार ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया. सभा का संचालन मृत्युंजय झा ने किया.
आज खेले गये दोनों मैच में हाइवे जंक्सन सीसी के पीयूष कुमार को नाबाद 67 रन के लिए तथा दूसरे मैच में प्रेम शर्मा (अंशुल एकेडमी) को एक रन देकर तीन विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया.
संक्षिप्त स्कोर- सरदार पटेल सीसी – 140 रन 3 विकेट, 20 ओवर, फजल-62, शान-40, अतिरिक्त – 24, धीरज 17/1, विधांशु-18/1, हाइवे जंक्सन सीसी – 142 रन 2 विकेट, 14.2 ओवर, पीयूष-67 नाबाद, सिद्दार्थ-30, रितिक-31, फजल-16/2.
वाइएसी पटना सिटी- 82 रन ऑलआउट, 16.4 ओवर, अमरजीत-35, वासिद -15, अतिरिक्त-11 रन, अमित-3/1, रूपेश-2/5, गौतम-2/31.
अंशुल सीए- 83 रन 4 विकेट, 13.5 ओवर, पीयूष 32, साहिल-17, अनमोल-13, अतिरिक्त-17 रन, प्रिंस-2/14.
आयोजन अध्यक्ष राहुल सिंह ने घोषणा की फाइनल मैच डे नाइट और रंगीन ड्रेस में खेला जायेगा.