पटना। आगामी 20 नवंबर से बीसीसीआई के तत्वाधान में आयोजित होने वाली पुरुष वर्ग अंडर – 25 एकदिवसीय ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम की घोषणा आज कर दी गई है।
टीम की घोषणा करते हुए बीसीए क्रिकेटिंग गतिविधियों को संचालित करने के लिए अधिकृत जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने बताया कि चयन समिति ने अंडर 25 एकदिवसीय ट्रॉफी के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची आज बीसीए को सौंप दी है जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं :- हर्ष राज (कप्तान) पटना, आकाश राज(पटना), अंकित सिंह (विकेटकीपर) कटिहार, अर्णव किशोर (नालंदा), पीयूष कुमार सिंह (उप कप्तान) पटना, विश्वजीत गोपाला(खगड़िया), प्रकाश बाबू(पटना), सूरज राठौर (जहानाबाद), हिमांशु कुमार सिंह (बांका), अनुज राज, शाबिर खान (मोतिहारी), शब्बीर खान(सिवान), राघवेंद्र प्रताप सिंह (बांका), प्रशांत कुमार सिंह (सारण), हृदयानंद सिंह (भोजपुर),गूपिल राय (कैमूर), मृत्युंजय सिंह (शिवहर),शिवराज (विकेटकीपर) जमुई, रोशन कुमार माधव (मधुबनी), और सूरज चौहान (वैशाली) इस सूची में शामिल हैं।
जबकि सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में मुख्य कोच अशोक कुमार, सहायक कोच संजय कुमार, फिजियो डॉ. हेमेंदु कुमार सिंह और ट्रेनर विशाल सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उपरोक्त सूची में शामिल सभी खिलाड़ी व सपोर्टिंग स्टाफ समयानुसार 12 नवंबर 2021 को राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा से हैदराबाद के लिए रवाना होगी।
वहीं बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार बिहार की टीम को अंडर-25 एकदिवसीय ट्रॉफी के एलिट (डी) ग्रुप में शामिल किया गया है। जिसमें बिहार के अलावे बंगाल, केरल, जम्मू एंड कश्मीर, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड जैसे राज्यों की टीम इस ग्रुप में शामिल है।
इस ग्रुप के सभी लीग मुकाबले हैदराबाद में खेले जाएंगे जबकि नॉकआउट मुकाबले बेंगलुरु में खेले जाएंगे।
बिहार की टीम बीसीसीआई द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए 5 दिनों का क्वॉरेंटाइन पीरियड का चक्र पूरा करने के पश्चात अपनी अभ्यास सत्र से जुड़ेंगे और 20 नवंबर को बिहार की पहली भिड़ंत बंगाल के साथ होगी।
जबकि 21 नवंबर को दूसरा मुकाबला उत्तराखंड के साथ, 23 नवंबर को तीसरा मुकाबला केरल के साथ, 24 नवंबर को चौथा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के साथ होगी।
वहीं इस लीग मैच में बिहार की टीम अपना पांचवा और अंतिम मुकाबला 26 नवंबर को जम्मू एंड कश्मीर के साथ हैदराबाद में खेलने उतरेगी।