पटना। बीसीसीआई द्वारा निर्देशित गाइडलाइंस और विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर -16 के लिए जारी मैच शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए बिहार क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई के तत्वाधान में आयोजित होने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर -16 में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली अंडर -16 टीम चयन को लेकर 3 दिसंबर 2021 से राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में ट्रायल आयोजित की है।
बिहार क्रिकेट संघ के क्रिकेटिंग गतिविधियों को संचालित करने के लिए अधिकृत जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने अभी सूचना जारी करते हुए कहा कि सभी जिला संघों को सूचित किया जाता है की बीसीसीआई की विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी (U-16) टूर्नामेंट के लिए दिनांक 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक मोइनूल हक स्टेडियम में बीसीए ट्रायल आयोजित कर रही है। जिसमें सभी जिला संघों को अपने अपने जिला से निबंधित अधिकतम पाँच खिलाड़ियों के नामों की अनुशंसा करने के लिए निर्देशित किया जाता है। जिसमें जिला संघ के पदाधिकारी वैसे खिलाड़ियों की अनुशंसा करें जिनका जन्म तिथि 1 सितंबर 2005 से 1 सितंबर 2007 के बीच हो अन्यथा वैसे खिलाड़ियों को इस ट्रायल में शामिल नहीं किया जाएगा जिनकी जन्म तिथि इससे अधिक या कम हो।
बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया कि
तिथिवार निम्नलिखित जिला संघों के खिलाड़ी इस ट्रायल में शामिल होंगे :-
3 दिसंबर 2021 को – अररिया , किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल,कटिहार,पूर्णिया, खगड़िया, बेगूसराय और मुंगेर जिला संघों के खिलाड़ी ट्रायल में शामिल होंगे।
4 दिसंबर को- अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर,बक्सर, जहानाबाद, गया, रोहतास,पटना,वैशाली और कैमूर जिला संघों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
5 दिसंबर 2021को – बांका, भागलपुर, जमुई,नालंदा, नवादा, शेखपुरा, सीवान, लखीसराय और पूर्वी चंपारण जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे ।
जबकि 6 दिसंबर को – दरभंगा, समस्तीपुर,मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी चंपारण,गोपालगंज और सारण जिला संघ के खिलाड़ी इस ट्रायल में शामिल किए जाएंगे।
सभी खिलाड़ियों को निर्देशित तिथि अनुसार सुबह 9 बजे ए. के. चन्दन और अतुल कुमार को मोइनूल हक स्टेडियम में आवश्यक कागजात के साथ रिपोर्ट करने का निर्देश दिया जाता है।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


