वैशाली जिला क्रिकेट संघ का कार्यकारिणी और सदस्य गण की बैठक में कई निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में की गई।
लीग रजिस्ट्रेशन में कुल मिलाकर 32 क्लबों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। उन सभी क्लबों को लीग खेलने की अनुमति कमेटी द्वारा सहमति से प्रदान की गई। कमेटी ऑफ मैनेजमेंट ने इस साल सभी क्लबों को लीग मैच के दौरान बॉल और नास्ता देने की सहमति जताई है।
लीग मैचों के फाइनल होने के बाद जोनल मैचों की भी तैयारी की गई है। जिससे बच्चों को लीग मैच के बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर जोनल की चार टीमें बनाई जाएंगी। उसके बाद जोनल मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला टीम में जगह दी जाएगी। जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और अच्छे खिलाड़ियों को ज्यादा मैच खेलने का मौका मिलेगा।
क्रिकेट संघ के सचिव प्रकाश कुमार सिंह ने बताया है इस बार वैशाली जिला क्रिकेट लीग रुबन कप के नाम से खेला जाएगा और फाइनल मैच वैशाली जिला क्रिकेट संघ की यूट्यूब पर लाइव आए तथा सभी लीग मैचों की स्कोरिंग लाइव किया जाएगा। जिसे खिलाड़ी और उनके अभिभावक देख पाएंगे।
जिला संघ की मीटिंग में अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष कुंदन कुमार, सचिव प्रकाश कुमार, सह सचिव पुष्कर, कोषाध्यक्ष पंकज मिश्रा, क्रिकेट एडमिन नागेश्वर प्रसाद, सिराज खान, अभय कुमार, राजा कुमार, जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, मोनू कुमार तथा सभी क्लबों के सदस्य शामिल हुए लीग मैच का आयोजन रूबन कप के नाम से 28 नवंबर से कराने का निर्णय लिया गया।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


