पटना:- पटना में खेले जा रहे एकदिवसीय मुकाबले में गणेश की शतक से खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने स्किल क्रिकेट एकेडमी को 122 रनों के बड़े अंतर से हराया। खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी का शुभम और उदित के बीच 190 रनों की साझेदारी हुई।
टॉस जीतकर खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 348 रनों के विशाल स्कोर बनाया। जिसमे शुभम और उदित के बीच 190 रनों की साझेदारी की गयी।
उसके बाद गणेश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 103 रन बनाए। उदित ने 39 और शशांक ने 14 रन बनाए। स्किल क्रिकेट एकेडमी के लिए अमित ने 1, जम्पा ने 1 और निक्की ने 1 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्किल क्रिकेट एकेडमी बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 226 रन ही बना सकी। जिसमे अमरजीत ने 55, प्रियांशु ने 40 रन बनाए। खुशी टारगेट एकेडमी के लिए अमृत ने 2, कनिष्क ने 2, सोनू ने 2 और पीयूष ने 1 विकेट लेक्ट मुकाबले को 122 रनों से जीत लिया। गणेश को ताबड़तोड़ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।