राजधानी पटना से सटे संपतचक ग्राउंड सोमवार को एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच ब्लू स्काई वालकर्स और रेड विंग्स के बीच खेला गया।
टॉस ब्लू स्काई वालकर्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन अविनाश के 80 रन की बदौलत 30 ओवर में 300 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रिषभ राकेश ने 50, अतुल ने 47 रन बनाये। राहुल ने 58 रन देकर 3, स्वराज ने 38 रन देकर 1, शशि ने 44 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में रेड विंग्स की टीम 210 रन पर सिमट गई। स्वराज ने 58, निशांत ने 22 और सौरभ ने 25 रन बनाये। रिषभ राकेश ने 26 रन देकर 3, सूरज ने 46 रन देकर 3 और गोलू ने 30 रन देकर 3 विकेट चटकाये। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए रिषभ राकेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।