पटना जिला क्रिकेट संघ (पीडीसीए), के तत्वावधान में अंडर 16 बालक वर्ग का चयन ट्रायल 01.12.2021 को आयोजित किया जा रहा है। इसकी जानकारी पीडीसीए के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने दी। उन्होंने बताया कि चयन मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी क्षेत्र स्थित आरजीसीएम ग्राउंड पर होगी। चयनित खिलाड़ी बिहार अंडर 16 क्रिकेट टीम के चयन ट्रायल में भाग ले सकेंगे। जिसका संचालन बीसीए द्वारा किया जाएगा।
इस चयन ट्रायल में पीडीसीए से पंजीकृत सभी अंडर-16 आयु वर्ग के इच्छुक क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी खिलाड़ी आधार कार्ड एवं मूल जन्म प्रमाण पत्र के साथ एवम अपने माता पिता कब भी आधार कार्ड के साथ उक्त तिथि पर सुबह 9:30 बजे रिपोर्ट करें। चयन प्रक्रिया में मुख्य चयनकर्ता के रुप में श्री राजीव रंजन (अध्यक्ष), श्री प्रेम शंकर (सदस्य) एवं श्री ओम प्रकाश (सदस्य)। होंगे। जबकि श्री निशांत मोहन इस चयन प्रक्रिया के संयोजक होंगे। सभी प्रतिभागी उन्हें रिपोर्ट करेंगे।