ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार के तत्वावधान में वैशाली जिला ग्रैपलिंग कमिटी के द्वारा कुशवाहा आश्रम,हाजीपुर में संपन्न हुए प्रथम बिहार राज्य कैडेट, सब-जूनियर,जूनियर ( बालक व बालिका ) एवं सीनियर ( पुरूष व महिला ) ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप के जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में पूर्वी चम्पारण के मुन्ना कुमार ने पश्चिमी चम्पारण के जीतेश कुमार को व बालिका वर्ग में ज्योति कुमारी ने नेहा कुमारी को पराजित कर विजेता बने। जबकि सीनियर पुरूष वर्ग में अमर कुमार ने मृत्युंजय कुमार को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
कैडेट बालक वर्ग में रविश कुमार ने आकाश को व बालिका वर्ग में नेहा कुमारी ने अनामिका को पराजित कर गोल्ड मेडल जीतने का गौरव प्राप्त किया। ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ इंडिया के द्वारा 4 से 6 जून तक सम्पन्न हुए राष्ट्रीय तकनीकी सेमिनार में सहभागिता करने वाले सफल प्रशिक्षक/निर्णायकों को ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ इंडिया द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। दो दिवसीय इस राज्य ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के तकनीकी पदाधिकारी झारखंड के शम्भूनाथ कुमार व सतीश कुमार के द्वारा मैचों का संचालन किया गया।
विजेता व उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार वितरण वैशाली जिला कुशवाहा संघ के उपाध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह,कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार बनफूल, राजद के प्रदेश महासचिव अनिल चन्द्र कुशवाहा,ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार के महासचिव गौरी शंकर, प्रारंभिक शिक्षक संघ के सचिव पंकज कुशवाहा, ई.जवाहर सिंह ने किया।
अतिथियों का स्वागत जिला सचिव रवि रंजन कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ.राजेश शुभांगी ने किया। मंच संचालन प्रशिक्षक प्रमोद कुमार ने किया। इस अवसर पर दीपक सिंह कश्यप,केशव कुमार,कुमार आदित्य,अनिता कुमारी,विनोद कुमार धोनी सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।