पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्टेटA अंडर 25 ट्रॉफी में भाग लेने वाली बिहार टीम का सेलेक्शन ट्रायल 17 अक्टूबर से आयोजित किया जायेगा। पटना जिला के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल 18 अक्टूबर को होगा।
इस सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का नाम पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा ने घोषित कर दिये हैं।
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है:- सत्यम झा,गौरव कुमार, विश्वनाथ, आदित्य प्रकाश, ध्रुव कुमार, आकाश सिंह, श्यामल पांडेय। इस टीम का सेलेक्शन ट्रायल 6 October को मोइनुल हक स्टेडियम के स्टेट कोचिंग सेंटर पर किया गया था।
इस सेलेक्शन ट्रायल के बाद 20 खिलाड़ियों के नाम घोषित किये गए थे। उसी बीस खिलाड़ियों में सात खिलाड़ियों का नाम बिहार टीम के गठन के लिए होने वाले सेलेक्शन ट्रायल के लिए भेजा गया है।