ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ इंडिया के द्वारा एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्वावधान में इंदिरा गांधी स्टेडियम,नई दिल्ली में 20 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कैडेट,सब-जूनियर, जूनियर(बालक व बालिका),सीनियर (पुरूष व महिला) ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है।
टीम की घोषणा करते हुए ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्गों में भाग लेने के लिए बिहार की ग्रैपलिंग कुश्ती टीम आज दानापुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन एवं मोतिहारी-नई दिल्ली बस सेवा से प्रतियोगिता स्थल के लिए रवाना हो गयी। ज्ञातव्य हो कि 9 व 10 अक्टूबर को हाजीपुर ( वैशाली ) में आयोजित राज्य ग्रैपलिंग चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम के खिलाड़ियों का चयन किया गया है। विभिन्न आयु वर्गों के लिए घोषित बिहार ग्रैपलिंग टीम इस प्रकार है:-सीनियर पुरूष वर्ग – विनोद कुमार, कृष्णा कुमार, बिट्टू कुमार,शशिकांत कुमार,राजा कुमार।
महिला वर्ग – ज्योति कुमारी।
जूनियर बालक वर्ग – अनिकेत कुमार,आदित्य राज,सिद्धार्थ कुमार, मुन्ना कुमार,जीतेश कुमार,मोहित कुमार।
बालिका वर्ग – मुनीता कुमारी।
सब-जूनियर बालक वर्ग – रवीश कुमार,आकाश कुमार।
बालिका वर्ग – मेघा कुमारी, तमन्ना खातून।
कैडेट वर्ग- शिवम कुमार, मनु कुमार,नाजीर आलम।
प्रशिक्षक ( बालक ) – दीपक सिंह कश्यप, प्रशिक्षक ( बालिका ) – संगीता कुमारी,
प्रबंधक – रवि रंजन कुमार।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


