March 7, 2025
No Comments
पटना: सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) पर चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी से बीपीसीए रेड को 91 जबकि सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने एसपीएस सीसीसी को 5 विकेट से पराजित किया।
पहला मैच
पहला मैच सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और बीपीसीए रेड के बीच खेला गया। इस मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में चार विकेट पर 289 रन बनाये। नीरज कुमार ने 169 रन की शानदार पारी खली। प्रियांशु कुमार ने 69 रन बनाये। बीपीसीए रेड की ओर की ओर से केशव कृष ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में बीपीसीए रेड की टीम 25 ओवर में 198 रन पर ऑल आउट हो गई। दीप यादव ने 52 रन की पारी खेली। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की ओर से आर्यन राज ने 3, प्रत्यूष सुंदरम ने 3 विकेट चटकाये। नीरज कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच एसपीएस सीसी बनाम सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी खेला गया। टॉस एसपीएस सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 24.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन बनाये। जवाब में सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने अयान सिन्हा के 67 रन की मदद से 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अयान सिन्हा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में चार विकेट पर 289 रन, नीरज कुमार 169, प्रियांशु कुमार 69,जय श्री राम 22, श्याम आर्या नाबाद 15, कृष्णा तिवारी 1/47, हिमांशु कुमार 1/70, केशव कृष 2/53
बीपीसीए रेड : 25 ओवर में 198 रन पर ऑल आउट दीप यादव 52,विराट सिंह 21,करण राज 29, पीयूष कृष्णा 16, जीत यादव 36, अतिरिक्त 25, आर्यन राज 3/16, नीरज कुमार 1/13, प्रत्यूष सुंदरम 3/41, श्याम आर्या 1/20
दूसरा मैच
एसपीएस सीसी : 24.4 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट अभिजीत 14, सचिन कुमार 33,अजीत 16, राजीव रंजन 57, विपिन कुमार 13, अतिरिक्त 11, अनिमेष 2/27, राज कमल 2/32, पीयूष 1/23, भास्कर आनंद 3/30, अनमोल 2/7
सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी : 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन, अयान सिन्हा 67, यश राज 38, आरिन नाबाद 12, अनमोल 12, रौनक नाबाद 10, राजीव रंजन 1/27,सचिन कुमार 2/35, अनमोल 2/23