पटना। ओमप्रकाश और राजकुमार सिंह को बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार ने कारण बताओ नोटिस जारी कर निलंबित करते हुए तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया है। यह जानकारी बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव मधु शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश और राजकुमार सिंह संघ के विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। इसकी जानकारी के बाद संघ के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की हुई आपातकालीन बैठक में इन दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर निलंबित करते हुए पदमुक्त करने का फैसला लिया गया। कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, उपाध्यक्ष संजय कुमार, सचिव मधु शर्मा, कोषाध्यक्ष रुपक कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि बिना राज्य संघों को सूचना दिये हुए इन दोनों ने रोहतक (हरियाणा) में सामांतर फेडरेशन की मीटिंग में हिस्सा लिया जो गैरकानूनी है। इस बैठक की तसवीरें सोशल मीडिया पर आया था जिसे देखते हुए संघ ने यह कार्रवाई की। गौरतलब है कि ओमप्रकाश और राजकुमार सिंह बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार में संयुक्त सचिव के पद पर थे।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


