उत्तर प्रदेश के आगरा 27 से 30 सितंबर के बीच आयोजित 28वीं जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है, जो आज आगरा के लिए रवना हो गई।
बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव जावेद अनवर ने बताया की दरभंगा के शारिक अनवर को बालक वर्क का कप्तान बनाया गया है जबकि पटना के नंदकिशोर उपकप्तान बनाए गए हैं।
बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर की स्नेहा कुमारी को कप्तान बनाया गया है, जबकि पटना की काजल कुमारी संजना को उप कप्तान बनाया गया है! पूरी टीम इस प्रकार है
बालक टीम
शारिक अनवर कप्तान, नंदकिशोर उप कप्तान, हर्षवर्धन, अमित कुमार , गुलरेज , ऋषि राज, यश सिंह , मोफिजुर रब, प्रिंस राज, राकेश कुमार, आर्यन सिंह राजपूत, विभांशु मोहन , हर्षवर्धन कुमार, ऋषिकेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार, मो.गुलरेज खान। वहीं सचिन कुमार को टीम का प्रबंधक बनाया गया है!
बालिका टीम
स्नेहा कुमारी कप्तान , काजल कुमारी संजना उपकप्तान , प्रियंका कुमारी कशिश सिंह , कोमल कुमारी , कीर्ति कुमारी , आंचल कुमारी , काजल कुमारी, गंगा कुमारी, दीक्षा कुमारी ममता कुमारी, मुस्कान कुमारी , सुरुचि कुमारी, जबकि अंजली कुमारी को टीम का प्रबंधक बनाया गया है।