पटना। राजधानी पटना में बिहार के नवोदित खिलाड़ियों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देने वाली संस्था सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने कल 22 सितंबर को पटना के परसा बाजार स्थित वातानुकूलित चाणक्य पार्टी जोन में प्रतिभा खेल सम्मान समारोह -2021 का आयोजन कर अपने उदयीमान खिलाड़ियों को प्रतिभा खेल सम्मान से सम्मानित किया।
इससे पहले पूर्व से निर्धारित इस समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व विधान पार्षद सह जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार पार्टी के आपत्कालीन कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण इस समारोह में शामिल नहीं हो सकें।
लेकिन वर्चुअल संवाद स्थापित कर जदयू के वरीय प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक को अपनी जिम्मेवारी सौंपी और सभी उदयीमान खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अनंत शुभकामनाएं और बधाई दी।
सर्वप्रथम सभी सम्मानित अतिथियों को सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने प्रतीक चिन्ह के साथ अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत और अभिनन्दन किया।
वहीं मुख्य अतिथि का कार्यभार संभाल रहे जदयू के वरीय प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार राजू, बीसीए के जीएम धर्मवीर पटवर्धन, पटेल युवा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष व जदयू युवा नेता अभय पटेल, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह- संयोजक मुकेश पासवान, सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव व मैच आयोजक संतोष तिवारी, एसडीवी पब्लिक स्कूल के सह निदेशक बलवंत कुमार सिंह, जदयू के युवा नेता बंटी कुमार चंद्रवंशी, युवा नेता अभिषेक कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम शर्मा ने संयुक्त रुप से इस प्रतिभा खेल सम्मान समारोह में संस्था के 14 उदयीमान बिहार के स्टेट खिलाड़ी कोमल कुमारी को 41 गेंदों पर रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी खेलने ,जहानाबाद के जोनल खिलाड़ी विशाल अंश सिन्हा को कई बार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विशेष उपलब्धि हासिल करने, स्वराज सिंह राठौर को 36 बार 5 विकेट या उससे अधिक विकेट हासिल करने , जहानाबाद जिला के क्रिकेटर अभिषेक कुमार 6 बार शतकीय प्रहार करने, बिहार के उभरते तेज गेंदबाज लवकुश कुमार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने , मिडिल ऑर्डर के उभरते बल्लेबाज रिशु राज को कई आकर्षक पारी खेलने, टॉप लेग स्पिनर व सलामी बल्लेबाज सुयश को उत्कृष्ट हरफनमौला प्रदर्शन करने, आकर्षक ऑलराउंडर कुमार शान को हरफनमौला प्रदर्शन करने, मिडिल ऑर्डर के उभरते ऑलराउंडर लेगी विकास कृष्णा को कई मैच जिताऊ हरफनमौला करने, स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके उभरते बल्लेबाज फैसल रहमान को उत्कृष्ट प्रदर्शन व नेतृत्व करने, जहानाबाद जिला के पूर्व कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार आर्यन को विकेट के आगे और विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन करने , विकेटकीपर बल्लेबाज चिराग पराशर द्वारा शतकीय प्रहार के साथ कई आकर्षक पारी खेलने, राजीव कुमार को बेहतरीन रक्षात्मक पारी खेलने सहित छोटे कद के उभरते ऑलराउंडर हिमांशु राज को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ बिहार के पुरस्कार से प्रतीक चिन्ह, मेडल व प्रमाण पत्र भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।
जबकि संस्था के अन्य प्रशिक्षु नवोदित खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र भेंट कर हौसला बढ़ाया गया।
जदयू प्रवक्ता डॉक्टर अजय आलोक ने समारोह को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों को इस क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर देश- प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए शुभकामनाएं और बधाई दी साथ हीं साथ खेल और खिलाड़ियों के हित में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार राजू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं खिलाड़ी के हर संभव मदद के लिए सदैव तत्पर रहूंगा साथ ही साथ खिलाड़ियों के लिए उसके हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा। खिलाड़ियों का बेहतर प्रशिक्षण के साथ-साथ निरंतर टूर्नामेंट का आयोजन, जिला लीग मैच का आयोजन, प्रदेश के सर्वोच्च खेल संघ द्वारा विभिन्न आयु वर्ग के लिए घरेलू मैचों का आयोजन और पूरी पारदर्शिता के साथ उनका चयन किया जाए इसके लिए मैं प्रयासरत हूं।
बिहार क्रिकेट संघ के जीएम धर्मवीर पटवर्धन ने खेल से जुड़ी विभिन्न तथ्यों पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बीसीसीआई से निबंधित होने के लिए मांगी जाने वाली आवश्यक मूल दस्तावेजों से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को खिलाड़ियों के समक्ष रखा और ससमय कागजात बना लेने की सलाह देते हुए सम्मानित खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं और बधाई दी।
जदयू के युवा नेता व पटेल युवा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभय पटेल, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने सह संयोजक मुकेश पासवान, बंटी कुमार चंद्रवंशी, अभिषेक कुमार, सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव संतोष तिवारी ने अपना -अपना विचार प्रकट करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस समारोह की अध्यक्षता सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के निदेशक पटना मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टर सन्नी कुमार ने किया।
जबकि मंच का संचालन कार्यक्रम के समन्वयक बिहार के वरीय छात्र नेता , पूर्व क्रिकेटर व बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने किया।
जबकि स्वागत भाषण करते हुए एसडीवी पब्लिक स्कूल के सह- निदेशक बलवंत कुमार सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर सहायक कोच सन्नी कुमार, छात्र नेता गौतम पटेल, विक्रमदीप पटेल, बृजेश पटेल, नीतेश कुमार, गौरव कुमार, राजीव कुमार पटेल, प्रवीण कुमार सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थें।