लंबे समय बाद मधेपुरा में क्रिकेट की गतिविधयां शुरू हुईं। मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। बी एन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी के ऑनर गौरी शंकर उर्फ टुनटुन ने बताया कि घरेलू सीजन के लिए खिलाड़ियों ने तैयारी में जुट चुका है। जिले के अंडर- 25, अंडर-19 और सीनियर प्लेयर हिस्सा ले रहा हैl
सोमवार को बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी ग्रीन बनाम बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकैडमी रेड के बीच मैच खेला गया। ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रन बनाए। एहसान अंसारी ने 25 रन एवं गौरव राज ने 20 रन बनाए। रेड के गेंदबाज अर्पित ने दो ओवर में 6 रन देकर दो विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी रेड ने सभी विकेट खोकर मात्र 96 रन ही बना पाए। मोहम्मद सैफ ने 12 रन, नीतीश कुमार ने 23 रन एवं सौरभ कुमार ने 17 रन बनाए।
ग्रीन के गेंदबाज कर्तव्य गुप्ता ने 3 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 10 रन देकर दो विकेट लिये। जीशु कुरेशी 5 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 13 रन देकर दो विकेट लिये एवं एहसान अंसारी ने 3 ओवर में एक मेडन रखते हुए 14 रन देकर दो विकेट लिये। यह मैच बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकैडमी ग्रीन ने 22 रन से जीत लिया।