बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित बी पी सी ए अंडर-19 त्रिकोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में बी पी सी ए स्पार्क नें रोमांचक मुकाबले में बी पी सी ए स्टार्स को 2 विकेट से पराजित किया।
बी पी सी ए स्टार्स के कप्तान शुभम प्रकाश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गौरव कुमार के शानदार 68 रनों की पारी खेली। उसके अलावा नवनीत के 34, रवि राज के 19, और रीषिक सिंह के 16 रनों के बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 223 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया।बी पी सी ए स्पार्क की तरफ से संचित पांडे 2/18, आकाश झा 2/49 और आदित्य सत्या सिंह 2/38 विकेट प्राप्त किया।
बी पी सी ए स्पार्क नें रनों का पीछा करते हुए वंश की जुझारू पारी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। वंश ने नाबाद 43, यश प्रताप ने 32, सूरज ने 20, विक्की ने 21 और राजकिशोर के 20 रनों के सहारे 38.2 ओवर में 8 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
विजेता टीम के वंश को उम्दा पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
अगला मैच 1 अक्टूबर बी पी सी ए स्टार्स बनाम बी पी सी ए सिक्सर (9 बजे प्रातः)