बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बीहट ( बेगूसराय ) में बिहार बॉल बैडमिंटन टीम के चयन के लिए आयोजित एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता आज संपन्न हुआ। चयन प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 126 पुरूष व महिला खिलड़ियों ने भाग लिया। चयन प्रतियोगिता का उदघाटन बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर एवं राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट के प्रधानाध्यपक रंजन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर विद्यालय स्थित किलकारी बाल केन्द्र की संयोजक अनुपमा सिंह,किलकारी के कोऑर्डिनेटर कुणाल सिंह,मुख्य चयनकर्ता रंजन कुमार गुप्ता, बादल कुमार,विकास कुमार, विशाल कुमार व विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकाश कुमार ने किया।
इस एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर 24 सदस्यीय संभावित बिहार पुरूष व महिला टीम की घोषणा करते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव -सह- मुख्य चयनकर्ता रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि चयनित बिहार टीम गंगटोक ( सिक्किम ) में 3 से 5 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली ऑल इंडिया बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) में भाग लेगी। चयनित संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :-
पुरुष वर्ग – अंकित कुमार शर्मा,सूरज कुमार ( नवगछिया ), राहुल कुमार( सीवान ),सोनू कुमार बैठा( दरभंगा ),कुंदन कुमार,राहुल कुमार ( किलकारी ),अभिषेक कुमार, राहुल कुमार ( बेगूसराय ),सागर राज ( मुंगेर ),आदित्य राज ( भागलपुर ),राजा कुमार ( किलकारी ),अनिकेत कुमार ( वैशाली )।
सुरक्षित – उज्ज्वल कुमार (सीवान),छोटू कुमार (बेगूसराय)।
महिला – प्रिया सिंह,निधी कुमारी ( वैशाली ),साक्षी ( सारण ),युक्ता रानी,पूनम कुमारी, कोमल कुमारी ( बेगूसराय ),चाँदनी कुमारी, पिंकी कुमारी ( किलकारी ),रौशनी कुमारी ( मुंगेर ),मुस्कान कुमारी,काजल कुमारी ( दरभंगा ),नेहा कुमारी ( सारण )।
सुरक्षित – नेहा कुमारी ( दरभंगा ),अनिता कुमारी ( मुंगेर )।