Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

बिहार क्रिकेट में इन तीन बंदरों से खिलाड़ी और पदाधिकारी रहें सावधान :- संजय सिंह

पटना। बीसीसीआई अपने घरेलू सत्र- 2021-22 की आगाज आगामी 28 सितंबर 2021 से अंडर-19 पुरुष वर्ग वीनू माकड़ ट्रॉफी और महिला वर्ग अंडर-19 वीमेंस एकदिवसीय टूर्नामेंट से करने जा रही है। 

जिसमें बिहार क्रिकेट संघ द्वारा चयनित 22 सदस्यीय बिहार अंडर-19 पुरुष व महिला वर्ग की टीम सहित सभी सपोर्टिंग स्टाफ कल 20 सितंबर को मोहाली और विशाखापट्टनम पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

जिसके बाद बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बिहार के नवोदित खिलाड़ियों को दिग्भ्रमित कर अपने अस्तित्व बचाने के लिए राजनीति का शिकार बनाने वाले गिरोह पर हमलावर हो गए हैं और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये तीनों बहुरूपीए ऐसे हैं जो बिहार की अस्मिता और नवोदित खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में हीं विश्वास रखते हैं यही इनकी विशेष पहचान है। 

वहीं बिहार क्रिकेट की बात करें तो ये तीनों बहुरूपीए बिहार क्रिकेट में तीन बंदरों की भांति हीं कार्य कर रहे हैं। जिनकी विशेष पहचान यह है कि पहला बंदर बोलता है कि ऐसा गैर जिम्मेदारी काम करो जिसे बिहार क्या पूरा देश-दुनिया अपनी खुली आंखों से देखे।

दूसरा बंदर बोलता है कि ऐसा मनगढ़ंत झूठ बोलो जिस पर खिलाड़ी क्या पूरा देश-दुनिया विश्वास कर लें। जबकि तीसरा बंदर ऐसा कार्य में विश्वास रखता है कि अपनी दोनों कानों को इस कदर बंद कर लो की सच्चाई की कोई गूंज दूर-दूर तक सुनाई ना दें और पहला व दूसरा बंदर के बताए गए रास्ते पर आगे चलते रहो। जो बापूजी के तीन बंदर के ठीक विपरीत कार्य करते हैं।

श्री सिंह ने आगे कहा कि ऐसे विचित्र इंसान से हम- आप और सभी खिलाड़ियों को भी सावधान रहने की आवश्यकता है जो हमेशा अलग-अलग रूप में अपना वेशभूषा बदलकर लोगों के समक्ष जाते हैं और कभी आपको जातीय बंधन से जोड़ने का काम करेंगे, तो कभी आपको बीसीए के शीर्ष पदाधिकारी बनाने का प्रलोभन भी देंगे, कभी खुद को सीएबी का पदाधिकारी बताएंगे, तो कभी सारण में जाकर खुद को बीसीए का पदाधिकारी बताएंगे, कभी बीसीसीआई के बड़े-बड़े पदाधिकारियों से अपनी खास निजी संबंध बताएंगे, तो कभी माननीय सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का पाठ्य भी पढ़ाएंगे।

लेकिन सच्चाई यह है कि इस गिरोह के सरगना को समाज व खेल के विकास से कोई लेना-देना  नहीं बल्कि इनकी मंशा साफ है कि लोगों को गुमराह कर बीसीए में फूट डालो शासन करो की नीति के तहत अपने अस्तित्व को कैसे बचाया जाए।

 इस कुकृत्य में इस कदर अंधा हो गये हैं कि सही- गलत का आकलन भी नहीं कर पा रहे हैं।

 तभी तो छपरा में अंडर-19 पुरुष वर्ग के कैंप का उद्धघाटन जब बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकेश्वर प्रसाद ने की है तब से इनकी एक आंख में बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी भाजपाई समर्थक नेता नजर आते हैं।  

वहीं इनकी दूसरी आंखों में प्रेम रंजन पटेल भाजपाई समर्थक नेता नहीं बल्कि किसी अन्य पार्टी के समर्थक नेता नजर आ रहे हैं क्या यही सच्चाई है।

जबकि इससे पूर्व भी पिछले लोगों के कार्यकाल में मोइनुल हक स्टेडियम में  पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व मंगल पांडे सहित अन्य नेतागण खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर चुके हैं। तो क्या उस समय खेल में राजनीतिकरण नहीं हो रही थी। फिर तो बात वही हो गई कि हम करे तो राम की लीला और दूसरे करें तो रास लीला, वाह रे खेला।

इस कृत्य से इनकी मंशा समझी जा सकती है कि बिहार के नौनिहाल खिलाड़ियों को गुमराह कर जो फर्जी ट्रायल लिया गया उस फर्जी ट्रायल में भी वैसे लोगों को चयनकर्ता बनाया जो बिहार को शर्मसार कर देने वाली घटना ऑपरेशन क्लीन बोल्ड की स्ट्रिंग ऑपरेशन में शामिल थें।

आखिर ऐसा होना भी लाजमी है क्योंकि इस फर्जी ट्रायल के सरगना खुद उस स्ट्रिंग ऑपरेशन के एक बड़ा हिस्सा थें। 

जबकि बड़े हास्यप्रद बात है यह कि इस स्ट्रिंग ऑपरेशन के मास्टरमाइंड जिनका चरित्र हमेशा बीसीए की छवि को धूमिल कर बीसीसीआई के पटल से बीसीए का नामो-निशान मिटाने का रहा है वो आजकल इनके विशेष शुभचिंतक और सहयोगी बने हुए हैं।

मतलब साफ है कि ये सभी बरसाती मेंढक की तरह क्रिकेटिंग सीजन में अपने चारदीवारी से बाहर निकलकर निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए लोगों बीसीए को ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से तरह-तरह के हथकंडे आजमाते हुए खेल और खिलाड़ियों का हितकर बनने का घड़ियाली आंसू बहाते फिरते हैं।

जबकि वास्तविक रूप में ये लोग अपने पुत्र मोह में फंसे हुए हैं कोई अपने पुत्र को बीसीए का पदाधिकारी बनाना चाहते हैं तो कोई बिहार की टीम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिलाना चाहते हैं।

संजय सिंह ने कहा कि आज बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी जी के नेतृत्व में बिहार क्रिकेट संघ नित्य- निरंतर ऊंचाइयों को छू रहा है और बीसीए अध्यक्ष तमाम बाधाओं को काटते हुए आगे बढ़-चढ़कर खेल और खिलाड़ियों के हित में कार्य कर नकारात्मक शक्तियों ध्वस्त करते हुए उनके दांत खट्टे कर रहे हैं।

मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर इतनी बेचैनी क्यों है? मौका तो आपको भी मिला था लेकिन आपने  क्या किया ? आपके समय में रातों-रात जिला बदले जाते थें जिस डंस को आज तक जिला पदाधिकारी भूले नहीं हैं और अगर आप इतने हीं खेल व खिलाड़ियों के हितकर हैं तो ऐसा गंदा खेल में खेल क्यों ?  बीसीए के विकास में बाधा डालने के लिए बीसीए अकाउंट को बंद कराया गया क्यों ? बारंबार जिला पदाधिकारियों को गुमराह करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है क्यों ?

जब इस प्रकार के असंवैधानिक कार्यों में यह गिरोह नाकाम रहा तो अपने आपमें लोग पद बांट लिए और खुद हीं अध्यक्ष बनकर फर्जी ट्रायल कराने का बीड़ा उठा लिया ।

आज पुरा बिहार इस जालसाज गिरोह से जवाब मांग रहा है की इनके द्वारा ली गई फर्जी ट्रायल के चयनित खिलाड़ी बीसीसीआई के किस टूर्नामेंट का हिस्सा है और वर्तमान में कहां हैं ? 

क्रिकेट के ऐसे सरफीरों व जालसाजों पर बिहारी खिलाड़ियों के भावनाओं व उनके प्रतिभा के साथ भद्दा मजाक उड़ाने, खिलाड़ियों को गुमराह कर फर्जी ट्रायल लेने, बीसीए पदाधिकारी होने का झूठा दावा करने जैसे अन्य कुकृत्य कार्यों के माध्यम से बिहार की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने के उपरांत अब क्यों ना फर्जीवाड़ा का मुकदमा इस गिरोह पर दायर कराया जाए।

Read More

बिहार सीनियर टीम के खिलाड़ी और अधिवक्ता प्रतीक कुमार परिणय सूत्र में बंधे

पटना: बिहार सीनियर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और पेशे से अधिवक्ता प्रतीक कुमार का विवाह अधिवक्ता शांभवी के साथ बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। यह भव्य आयोजन पारिवारिक और सामाजिक उल्लास के साथ-साथ खेल और विधि जगत की जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति में यादगार बन गया।

इस शुभ अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के पदाधिकारियों, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों, पटना सिविल कोर्ट के न्यायाधीशों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं और कई गणमान्य राजनेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस विवाह समारोह में क्रिकेट और विधि जगत का अनूठा संगम देखने को मिला, जो आयोजन को और भी खास बना गया।

क्रिकेट और विधि क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम

प्रतीक कुमार न केवल बिहार क्रिकेट में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं, बल्कि विधि क्षेत्र में भी उनकी अलग पहचान है। बिहार सीनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा रहते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, कानूनी क्षेत्र में भी वे अपनी मेहनत और प्रतिभा से प्रतिष्ठा हासिल कर चुके हैं। उनकी जीवन संगिनी शांभवी भी एक होनहार अधिवक्ता हैं और अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं।

इस खास मौके पर उपस्थित मेहमानों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। विवाह समारोह में पारंपरिक और आधुनिक रंगों का अद्भुत मेल देखने को मिला, जिसने आयोजन को भव्य और यादगार बना दिया।

क्रीड़ा न्यूज की ओर से नवदंपति को हार्दिक बधाई

क्रीड़ा न्यूज परिवार की ओर से प्रतीक कुमार और शांभवी को इस नए जीवन की शुभकामनाएं। हम उनके सुखमय और समृद्ध दांपत्य जीवन की कामना करते हैं।

Read More

ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी शैलेंद्र कुमार मेमोरियल क्रिकेट के सेमीफाइनल में 

पटना: ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने एससीसी को 45 रन से हराया। 

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) में चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में टॉस एससीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

ट्रै‌म्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने प्रत्यूष विनायक (48 रन) और उत्तम भारद्वाज (40 रन) की शानदार बैटिंग के दम पर 21.5ओवर में सभी विकेट खोकर 164 रन बनाये। एससीसी के हर्ष वर्मा ने चार विकेट चटकाये।

जवाब में उत्तम भारद्वाज (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे एससीसी की टीम 20 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। एससीसी के गोपाल कुमार ने 25 रन की पारी खेली। विजेता टीम के उत्तम भारद्वाज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 21.5 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट आयुष कुमार 17,उत्तम भारद्वाज 40, प्रत्यूष विनायक 48, विराज 12, अतिरिक्त 21, सुनील 2/32,हर्ष वर्मा 4/32, राहुल 2/21, प्रियांशु कुमार 1/39

एससीसी : 20 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट अर्श 10, गोपाल कुमार 25,विनीत 18, सुबोध 11, राहुल 17,अतिरिक्त 23, विपिन 1/12, आयुष 2/36, आदित्य झा 1/8, उत्तम भारद्वाज 5/18

Read More

होली मिलन व स्पेक्ट्रा खेल सम्मान समारोह 11 मार्च को 

पटना, 6 मार्च। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 11 मार्च को श्रीराम खेल मैदान, दानापुर में होली मिलन सह स्पेटक्ट्रा सम्मान सामरोह का आयोजन किया गया है। 

यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने इस सम्मान समारोह में खिलाड़ी, प्रशिक्षक, खेल तकनीकी पदाधिकारी, खेल प्रोमोटर के साथ-सार शिक्षा, कला समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विकास में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा।

स्पेक्ट्रा फ्लाईऐश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी वीरू सिंह ने कहा कि हमारी कंपनी न केवल अपने व्यवसाय के संबंध में सोचती है बल्कि सामाजिक विकास की भी बात करती है। इसी कड़ी में इस सम्मान समारोह के आयोजन में हमारी कंपनी सहभागी बनी है।

उन्होंने कहा कि आगे भी राज्य के होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और उन्हें मदद करने के लिए जो भी हमारी संभव होगा करते रहेंगे।

Read More

सरदार पटेल और सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी शैलेंद्र कुमार मेमोरियल क्रिकेट के सेमीफाइनल में 

पटना: सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) पर चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी से बीपीसीए रेड को 91 जबकि सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने एसपीएस सीसीसी को 5 विकेट से पराजित किया।

पहला मैच

पहला मैच सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और बीपीसीए रेड के बीच खेला गया। इस मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में चार विकेट पर 289 रन बनाये। नीरज कुमार ने 169 रन की शानदार पारी खली। प्रियांशु कुमार ने 69 रन बनाये। बीपीसीए रेड की ओर की ओर से केशव कृष ने 2 विकेट चटकाये।

जवाब में बीपीसीए रेड की टीम 25 ओवर में 198 रन पर ऑल आउट हो गई। दीप यादव ने 52 रन की पारी खेली। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की ओर से आर्यन राज ने 3, प्रत्यूष सुंदरम ने 3 विकेट चटकाये। नीरज कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच एसपीएस सीसी बनाम सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी खेला गया। टॉस एसपीएस सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 24.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन बनाये। जवाब में सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने अयान सिन्हा के 67 रन की मदद से 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अयान सिन्हा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में चार विकेट पर 289 रन, नीरज कुमार 169, प्रियांशु कुमार 69,जय श्री राम 22, श्याम आर्या नाबाद 15, कृष्णा तिवारी 1/47, हिमांशु कुमार 1/70, केशव कृष 2/53

बीपीसीए रेड : 25 ओवर में 198 रन पर ऑल आउट दीप यादव 52,विराट सिंह 21,करण राज 29, पीयूष कृष्णा 16, जीत यादव 36, अतिरिक्त 25, आर्यन राज 3/16, नीरज कुमार 1/13, प्रत्यूष सुंदरम 3/41, श्याम आर्या 1/20

दूसरा मैच

एसपीएस सीसी : 24.4 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट अभिजीत 14, सचिन कुमार 33,अजीत 16, राजीव रंजन 57, विपिन कुमार 13, अतिरिक्त 11, अनिमेष 2/27, राज कमल 2/32, पीयूष 1/23, भास्कर आनंद 3/30, अनमोल 2/7

सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी : 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन, अयान सिन्हा 67, यश राज 38, आरिन नाबाद 12, अनमोल 12, रौनक नाबाद 10, राजीव रंजन 1/27,सचिन कुमार 2/35, अनमोल 2/23

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.