जोगबनी के जेनिथ पब्लिक स्कूल में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 दिसम्बर से 15 जनवरी के बीच होगा खेल। उद्धघाटन और समापन में बिहार के सीएम व राज्यपाल को शामिल होने के लिए दिया जाएगा निमंत्रण। नेपाल से सटे जोगबनी शहर में जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खेल होने की आस जगी है।
इसको लेकर शनिवार को जोगबनी स्थित जेनिथ पब्लिक स्कूल में खेल प्रेमियों और पूर्व खिलाड़ियों की आवश्यक बैठक डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस कमिटी के बैनर तले हुई। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव सह भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव गौरी शंकर भी शामिल हुए। गौरी शंकर की अगुवाई में आयोजित बैठक में जिले के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान गौरी शंकर ने बताया कि 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खेल जूनियर ( अंडर -19 ) बालक एवं बालिका वर्ग होने की संभावना है। उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि इसमें देश के लगभग 27 राज्यों के खिलाड़ी व पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कमिटी के अधिकारियों को बताया कि 27 राज्यों से लगभग 650 खिलाड़ी और 100 की संख्या में टेक्निकल व फेडरेशन के अधिकारियों की भागीदारी होगी। बैठक में उनके आवासन, भोजन, परिवहन, पुरस्कार व प्रचार प्रसार से लेकर अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान राज्य सचिव गौरी शंकर के स्तर से मिली जानकारी पर डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कमिटी के संयोजक खुर्शीद खान ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के आयोजन को लेकर हमलोग प्लान तैयार कर रहे हैं।बिहार को यह आयोजन करवाने की जिम्मेदारी मिली है।अगर हमलोग अररिया जिले के जोगबनी में मेजबानी करने के लिए तैयारी करते है और आयोजन कराते हैं तो जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कमिटी के ही बैनर तले होगा।
खुर्शीद खान ने कहा कि आयोजन के उदघाटन और समापन में बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय खेल मंत्री को भी आमंत्रित किया जायेग। इसके लिए राज्य संघ अपने स्तर से आमंत्रण देगी।यह आयोजन 5 दिनों तक चलेगा जिसमें अलग अलग दिनों में उदघाटन के लिए डिप्टी सीएम, सांसद, जिले के प्रभारी मंत्री आदि को भी बुलाया जाएगा।
बैठक के बाद राज्य सचिव गौरी शंकर, डीएससी संयोजक खुर्शीद खान, पूर्व विधायक जकिर अनवर आदि ने खिलाड़ियों, टेक्निकल टीम के सदस्यों,भारतीय फेडरेशन के ठहरने के लिए सम्भावित आवासन स्थलों का जायजा भी लिया।इसमे जेनिथ पब्लिक स्कूल,उवि जोगबनी,साहू धर्मशाला, मारवाड़ी धर्मशाला व फारबिसगंज स्थित होटलों आदि के कमरों,शौचालय की स्थिति से अवगत हुए।
इसके बाद निर्णय लिया गया कि इतनी बड़ी संख्या में बालक व बालिका खिलाड़ियों की उपस्थिति होगी तो बेहतर से बेहतर व्यवस्था किया जाए, ताकि बिहार राज्य का नाम ऊंचा हो। आयोजन में होने वाले व्यय के किये आर्थिक सहयोग के लिए बिहार के कला, संस्कृति व युवा मामलों के मंत्री डॉ आलोक रंजन के समक्ष प्रस्ताव रखा जाए। दरअसल आलोक रंजन ही जिले के प्रभारी मंत्री है तो यह पॉजिटिव है।
इस बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता भोला शंकर तिवारी, अनवर राज, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कमिटी के सह संयोजक प्रवीर कुमार उर्फ वासु दा, सत्येंद्र नाथ शरण, अमित अमन, सनाउल हक, ध्रुव विराजी आदि मौजूद थे।