गया के गांधी मंडप में बुधवार को स्वर्गीय विष्णु कुमार सिंह खेल रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में गया के सांसद विजय मांझी मौजूद थे।
आज इस सम्मान समारोह में गया के नये और पुराने खिलाड़ियों को गया जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालो मे बिहार रणजी ट्रॉफी के कप्तान आशुतोष अमन, रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी मंगल महरौर, निक्कू कुमार, मोहित कुमार, यशराज सिंह, रंजन राज अनिमेष कुमार, गौरव शर्मा, बिनय कुमार, असद शाहीन शामिल है।
इसके अलावा फुटबॉल से मधुसूदन पांडेय, बल्भ्द्र पांडेय, नन्दू प्रसाद, भोला सिंह, मनोज चौरसिया, अकबर अली और रविशंकर, खो -खो से अक्षय कुमार, अंजार अहमद खान, एथलेटिक्स से ज्योति कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी, कबड्डी से राखी कुमारी, सहिणशू सुमन, भर्तिका नंदन को सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रियंकर कुमार, गया जिला क्रिकेट संघ संजय कुमार सिंह, पुलस्कर सिंह, असद शाहीन, दिलीप कुमार, डॉक्टर रामसेवक सिंह, देवेश आनंद, मोती करीमी, संतोष सिंह, जितेन्द्र कुमार, पप्पू सिंह, मंटू सिंह आदि मौजूद थे।




भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


